संवाद सूत्र, बरनाला
शनिवार को जिला बरनाला में कोरोना संक्रमित का एक केस सामने आया। संक्रमित मरीज कस्बा धनौला से संबंधित है। बता दें कि जिले में अब तक 2286 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 2164 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के कारण जिले में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। --------------------
एचआइवी-एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर किया रवाना संवाद सूत्र, बरनाला
शनिवार को सिविल अस्पताल बरनाला के एसएमओ डाक्टर तपिदरजोत ज्योति कौशल ने एचआईवी-एडज जागरकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान डाक्टर हरजिदर कौर नोडल अफसर ने बताया कि यह जागरुकता वैन दो जनवरी से छह जनवरी तक लोगों को एचआईवी-एडज से बचाव संबंधी जागरुक करेगी। इस वैन के साथ एचआईवी-एडज संबंधी टेस्ट करने व काउंसलिग के लिए टीम की ड्यूटी लगाई गई है। --------------
बरनाला में होटलों, ढाबों व रेहड़ियों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा धड़ल्ले से प्रयोग संवाद सूत्र, बरनाला
शहर के होटलों, ढाबों व रेहड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग जारी है। मैरिज पैलेसों में भी इसका प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मा फूड एंड सेफ्टी विभाग का होता है। वह भी लंबे समय से गहरी नींद में सोया हुआ है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग व्यापारिक कार्यो में प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद इसका प्रयोग जिला बरनाला में ढाबों व रेहड़ियों पर हो रहा है। कारण यह है कि कामर्शियल गैस सिलेंडर से यह सिलेंडर सस्ता होता है। दूसरी ओर लोगों को गैस सिलेंडर बुक करवाने के बाद भी कई दिनों तक घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त नहीं हो रहे हैं। गैस एजेंसियों के कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण ढाबों, होटलों, रेहड़ी चालकों को आसानी से घरेलू सिलेंडर मिल जाते हैं। डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि वह इस बारे में डीएफएसओ से पता करवाकर कार्रवाई करवाएंगे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
बरनाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे