ठेके के कारिदे को घायल कर शराब, नगदी व मोबाइल लूटे
जिले के कस्बा महलकलां के गांव चोहानके कलां में पांच अज्ञात शराब ठेके से कारिदे को घायल करके शराब नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

अरिहंत गर्ग, बरनाला : जिले के कस्बा महलकलां के गांव चोहानके कलां में पांच अज्ञात शराब ठेके से कारिदे को घायल करके शराब, नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घायल कारिंदे सतनाम सिंह को सिविल अस्पताल महलकलां में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने लूट की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना महलकलां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि घायल कारिंदे सतनाम सिंह के अनुसार शनिवार रात को पांच व्यक्ति ठेके पर आए व उन्होंने बीयर की पेटी मांगी व 2160 रुपये दे दिए। जब उसने पेटी देने के लिए ठेके का गेट खोला तो उन में से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर लोहे की राड मारी जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया व आरोपितों ने गल्ले में रखी अन्य नगदी, उसका मोबाइल व ठेके में रखी शराब को भी अपने साथ उठाकर ले गए। प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल कारिंदे सतनाम सिंह के ब्यान के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
Edited By Jagran