हेमंत राजू, बरनाला
शहर के वार्ड नंबर 15 (महिला आरक्षित) के लिए चुनाव मैदान में डटे कांग्रेसी व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। वीरवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सरोज रानी ने अपने विरोधी कांग्रेसी प्रत्याशी सरला देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एतराज जताया कि उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उन पर दर्ज मामले की जानकारी नहीं दी गई है इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद किया जाना चाहिए। मामले को लेकर एसडीएम बरनाला आइएएस वरजीत वालिया ने वीरवार देर शाम दोनों पक्षों के वकीलों एडवोकेट अभय कुमार जिदल व एडवोकेट गुरविदर सिंह गिदी व दूसरे पक्ष के वकील विशाल शर्मा की बहस सुनने के बाद अपने आदेश में फैसला सुनाते हुए कहा कि फिलहाल उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों व एतराज को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सरोज रानी ने अपने समर्थकों के साथ कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में केस दायर करेंगे। वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी सरला देवी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का पालन हुआ है व कानून ने अपना काम करते हुए सुनवाई में एक अच्छा फैसला दिया है जिसका वह स्वागत करते हैं। गौर हो कि शहर का यह प्रसिद्ध वार्ड है व तीनों मुख्य सदर बाजार ,फरवाही बाजार,हंडिआया बाजार व बंद गलियों को जोड़ने वाला सुपर सीट बन गया है।कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थकों ने फैसला अपने पक्ष में सुनने के बाद शहर के सदर बाजार व अपने वार्ड में विजयी जुलूस निकालकर जश्न मनाया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
बरनाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!