संवाद सहयोगी, बरनाला
जिले में बुधवार को तीन नए मरीज कोरोना के पाए गए। एसएमओ बरनाला ज्योति कौशल ने बताया कि अब कुल संक्रमित 2338 हैं। उधर, जिला संगरूर में बुधवार जहां कोरोना के चार नए मामले सामने आए वहीं पंजाब सरकार द्वारा चलाए मिशन फतेह के तहत छह मरीज कोविड को हराकर होमआइसोलेशन से घर लौटे। डीसी संगरूर रामवीर ने कहा कि कोविड के मरीज अच्छे होना जिला निवासीयों के लिए खुशी की बात है लेकिन फिर भी महामारी से बचाव रखना ही सबसे जरूरी है। ---------------------
वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित : सिविल सर्जन संवाद सहयोगी, बरनाला
कोविड-19 के खिलाफ सेहत विभाग की मुहिम जारी है, वहीं सरकार के नियमों का पालन करना अति जरूरी है। कोविड-19 से निपटने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम शुरू की गई है, जिसमें टीकाकरण किया जा रहा है। इस मुहिम में हर व्यक्ति भाग ले और अफवाहों से बचें वैक्सीनेशन टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। यह बात सिविल सर्जन बरनाला डाक्टर इंद्रजीत सिंह गर्ग ने फेसबुक लाइव के दौरान कहीं। जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स बरनाला में फेसबुक पर लाइव हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले पड़ाव में 268 लोगों द्वारा वैक्सीनेशन टीकाकरण करवाया है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी टीका लगवा चुके हैं।
फेसबुक पेज पर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में फ्रंटलाइन वर्कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है, जिसमें 7 फरवरी तक करवा सकते हैं। वैक्सीनेशन का टीका लगवाने वालों को मोबाइल के जरिए जानकारी दी जा रही है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
बरनाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!