Move to Jagran APP

बरनाला में चाइनीज डोर के एक हजार गट्टू जब्त, तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस अकसर घटना होने के बाद पहुंचने व आरोपितों से सैटिग को लेकर चर्चा में रही है। लेकिन सीआइए स्टाफ बरनाला की पुलिस ने इस टिप्पणी व कथन को गलत साबित कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 05:42 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:42 PM (IST)
बरनाला में चाइनीज डोर के एक हजार गट्टू जब्त, तीन गिरफ्तार
बरनाला में चाइनीज डोर के एक हजार गट्टू जब्त, तीन गिरफ्तार

सोनू उप्पल, बरनाला

loksabha election banner

पंजाब पुलिस अकसर घटना होने के बाद पहुंचने व आरोपितों से सैटिग को लेकर चर्चा में रही है। लेकिन सीआइए स्टाफ बरनाला की पुलिस ने इस टिप्पणी व कथन को गलत साबित कर दिया है।

एसएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व में सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने शहर में बिक रही चाइनीज डोर को लेकर हंडिआया बाजार श्री कृष्ण पंचायती मंदिर के समक्ष दो दुकानों पर दबिश दी। अहाता नारायण सिंह के रास्ते बने गोदामों में छापामारी की गई। इस दौरान प्रदीप कुमार उर्फ रिकू मित्तल के गोदाम से करीब 578 चाइनीज डोर के गट्टू समेत दो अन्य आरोपितों से पांच सौ के करीब गट्टू बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौर हो कि चाइनीज डोर व पटाखा व्यापारी प्रदीप कुमार उर्फ रिकू मित्तल निवासी किला मोहल्ला बरनाला नजदीक नगर कौंसिल प्रधान रिहायश के खिलाफ 2016 से लेकर 2020 तक एक दर्जन मामले दर्ज हैं। हर बार वह जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लघंन करता रहा है। -----------------------

धारा 307 का है प्रावधान : दीपक जिदल

एडिशनल स्टैंडिग कौंसिल आफ इंडिया के सीनियर सदस्य व एडवोकेट दीपक राय जिदल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश का जानबूझ हर बार उल्लघंन करता है, तो उसका आरोप बड़ा बन जाता है। ऐसे में आरोपित पर धारा 307 का प्रावधान है। अगर पुलिस हर बार धारा 188 के तहत केस दर्ज करके मात्र 500 से 100 रुपया जुर्माना ही कार्रवाई कर रही है, तो आरोपित व पुलिस की मिलीभगत हो सकती है।

-------------------

अब तक यह लोग हुए चाइनीज डोर का शिकार

प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी के प्रधान सुखविदर भंडारी ने कहा कि तीन साल पहले वह एसडी कालेज ओवरब्रिज से स्कूटी पर आ रहे थे। खुले आसमान में मौत बनकर लटक रही चाइनीज डोर उनके गले में अटक गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उनकी एक हाथ की अंगुली भी कट गई। --------------------

सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ता मनीष बांसल ने कहा कि करीब तीन साल पहले वह बस स्टैंड रोड पर जा रहा था। वाल्मीकि चौक पर चाइना डोर उनके गले में अटक गई जिससे उनका गला कट गया। ----------------------- कुंभकर्णी नींद से जागे प्रशासन : गर्ग व्यापार मंडल बरनाला के प्रधान ललित गर्ग ने कहा कि लोहड़ी व बसंत पंचमी नजदीक है। ऐसे में पतंगबाजी के शौकीन खूब पतंगबाजी करते है। पतंगबाजी का नशा इस कदर सिर चढ़ता है कि बच्चे घरो की छत्त, सड़क, रेलवे ट्रैक से लेकर गली मोहल्लों में पतंग पकड़ने को लेकर जान की चिता भूल जाते हैं। सरेआम चाइनीज डोर का इस्तेमाल होता है लेकिन इसे रोकने के लिए जीआरपीएफ, आरपीएफ, पंजाब पुलिस व प्रशासन खामोश बैठा है।

---------------

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 188 व 336 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया है। उच्च अधिकारियो के आदेश पर अगली कार्रवाई की जाएगी। -बलजीत सिंह, इंचार्ज, सीआइए स्टाफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.