राज बदलो-समाज बदलो मुहिम चलाएगा इंकलाब केंद्र
इंकलाबी केंद्र द्वारा पंजाब विधानसभा चुनावों में एक फरवरी से 15 दिवसीय राज बदलो-समाज बदलो मुहिम चलाई जाएगी।

संवाद सहयोगी, बरनाला
इंकलाबी केंद्र द्वारा पंजाब विधानसभा चुनावों में एक फरवरी से 15 दिवसीय राज बदलो-समाज बदलो मुहिम चलाई जाएगी। इस मुहिम के विभिन्न पहलुओं संबंधी विचार-विमर्श करने के लिए कमेटी की बैठक नारायण दत्त की प्रधानगी में तर्कशील भवन में हुई।
कंवलजीत खन्ना ने बताया कि विगत 75 वर्ष का इतिहास देखा जाए तो हर पार्टी द्वारा चुनावों के दौरान किए वादे व झूठे सब्जबाग दिखाए गए हैं कितु सत्ता हासिल करने के बाद पार्टियों द्वारा किए वादे केवल कागजों में ही सीमित होकर रह जाते हैं। इन नीतियों के कारण ही बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों दौरान सबसे उंची दर पर पहुंच गई है। रोजगार मिलने की जगह रोजगार खत्म हो रहा है। मुख्तियार पूहला, जगजीत लहरा, जसवंत जीर्ख ने कहा कि अपने कार्डर को इस वोट प्रबंध को समझने के लिए व इतिहास में लोक मामलों के हल के लिए इंकलाबी केंद्र पंजाब व सीपीआई एमएल न्यू डैमोक्रेसी द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह जिला स्तरीय विशान कन्वेंशन करने के बाद 15 दिवसीय गांवों, कस्बों, शहरों में घर-घर मुहिम चलाई जाएगी। इस मुहिम के दौरान 10 हजार की गिनती में प्रकाशित राज बदलो-समाज बदलो पंफ्लेट वितरित किए जाएंगे। राजिदरपाल, डा. सुखविदर भी हाजिर थे।
Edited By Jagran