Move to Jagran APP

बरनाला में प्रकाशोत्सव पर सरबत के भले के लिए अरदास की

श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को जिला गुरुद्वारों में सिख संगत ने माथा टेका व सरबत के भले की अरदास की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 11:11 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 11:11 PM (IST)
बरनाला में प्रकाशोत्सव पर सरबत के भले के लिए अरदास की
बरनाला में प्रकाशोत्सव पर सरबत के भले के लिए अरदास की

संवाद सूत्र, बरनाला : श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को जिला गुरुद्वारों में सिख संगत ने माथा टेका व सरबत के भले की अरदास की। गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा नानकसर, गुरुद्वारा सिंह सभा तपा, गुरुद्वारा बाबा गांधा सिंह, गुरुद्वारा बीबी प्रधान कौर, गुरुद्वारा बाबा नामदेव, गुरुद्वारा रामगढि़या व अन्य गुरुद्वारों में प्रकाशोत्सव को लेकर सोमवार तड़के चार बजे सिमरन हुआ। सुखमणि साहिब के पाठ हुए। रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन किया व कथा वाचकों ने श्री गुरु नानक देव के जीवन के बारे में सिख संगत को अवगत करवाया। इसके साथ ही श्री गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। जिले के सभी गुरुद्वारों को भव्य ढंग से सजाया गया है। रंग बिरंगी लड़ियों की रोशनी में गुरुद्वारा परिसरों की सुंदरता देखते ही बनती थी। श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहर के कचहरी चौक, बस स्टैंड रोड, नानकसर रोड व अन्य जगहों पर चना पूरी, चाय-ब्रेड, समोसे व खीर का लंगर लगाया। जिला जेल के गुरुद्वारा साहिब में चल रहे सहज पाठ का भोग डाला गया व संगत के लिए दाल, मटर पनीर, रोटी, अचार, पापड़, सलाद व जलेबियों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट बलवीर सिंह के अलावा पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। उधर, संगरूर के अहमदगढ़ में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था समाजसेवा सोसायटी की ओर से प्रधान रछपाल सिंह, कुलविदर सिंह, अरूण शैली, विजय वर्मा के नेतृत्व में गांव जंडाली नहर पर जरूरतमंद परिवारों को खाने पीने के सामान के अलावा गर्म कंबल वितरित किए गए। संस्था के गगन दर्पण, एडवोकेट बलविदर सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव की ओर से दर्शाए गए मार्ग पर चलते हुए ही सेवा की जाती है। संस्था की ओर से हर महीने 25 परिवारों को रसोई का सामान भी दिया जाता है। इस अवसर पर कुलविदर सिंह, अरू ण शैली, दविदर सिंह, विजय वर्मा, राजन वर्मा, अमन टंड, रूबी गरचा, तलविदर सिंह, अरविद शर्मा, रूपा चीमा, मनप्रीत विर्दी, कृष्ण चाटली, रिकू कांसल उपस्थित थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.