संवाद सूत्र, बरनाला : आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल ने नए वर्ष पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करवाया जिसमें विद्यार्थियों ने घर पर रहकर ही भांगड़ा, गिद्दा व डांस की की कोरियोग्राफी पेश की। जिसकी वीडियो व नए वर्ष के ग्रीटिग कार्ड बच्चों ने अध्यापकों को बनाकर भेजे। बच्चों की कोरियोग्राफी की स्कूल अध्यापकों के अलावा प्रबंधन ने खूब सराहना करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल शशिकांत मिश्रा ने बताया कि नए वर्ष पर पहले स्कूल के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब इस प्रोग्राम को आनलाइन ही करवाया गया है। जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सब के लिए खुशियां व उमंगे लेकर आएं, सब की मनोकामना भगवान पूरी करें।
नव वर्ष पर पक्षियों के लिए घोषला लगाए
संवाद सूत्र, बरनाला : नव वर्ष को लेकर पर्यावरण प्रेमी संदीप बावा ने अपने अन्य साथियों को साथ लेकर वृक्षों पर पक्षियों के लिए घोसले लगाए। संदीप बावा ने कहा कि पंक्षियों की अलोप हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षों पर घोसले लगवाने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि कुदरत व कुदरती जीवों को बचाया जा सके। क्योंकि पर्यावरण के लिए पक्षियों का बहुत महत्व है, इसके लिए सभी इंसान को सोचना चाहिए। इसके अलावा धरती के हर जीव का उतना ही महत्व है जितना की इंसान का, सभी एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए धरती को स्वर्ग कहा जाता है। सभी को अपने घरों पर घोषला लगाना चाहिए, तथा उनके लिए दाना पानी का प्रबंध करना चाहिए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
बरनाला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे