संवाद सूत्र, रईया
गांव सठियाला का रहने वाला युवक
अमरीका के कैलिफोर्निया में संदिग्ध हालात में लापता हो गया। परिवार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय व पंजाब सरकार से अपील की है कि युवक को ढूंढने की गुहार लगाई है।
गांव सठियाला की रहने वाली हरमीत कौर ने बताया कि उनका बेटा अनमोलदीप सिंह टूरिस्ट वीजा पर 16 मई 2019 को दिल्ली से कनाडा गया था। 28 मई को वह कनाडा से अमरीका चला गया। अमरीका के कैलिफोर्निया में पहुंचने पर अनमोल के सभी दस्तावेज कहीं खो गए थे। इसके बाद वह कुछ पंजाबी दोस्तों के साथ ही रहने लगा। उनकी आखिरी बार इस साल मार्च माह में अनमोलदीप से बात हुई थी। उसके बाद से ही बेटे का कोई फोन नहीं आया।
उन्होने बताया कि अनमोल के दोस्तों से बात करने के बाद पता चला कि वह कुछ दिन पहले वह उनसे नाराज होकर कहीं चला गया है। दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। हरमीत कौर ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय व पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि उसके अनमोलदीप की तलाश की जाए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे