जागरण संवाददाता, अजनाला (अमृतसर) : अजनाला थाने की पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगने के आरोप में चक डोगरां गांव निवासी साहिब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित ने डल्ला राजपूतां गांव निवासी बलविदर सिंह को सेना में बतौर सिपाही की तैनाती करवानी थी। बलविदर ने बताया कि तीन साल पहले उनकी मुलाकात साहिब सिंह के साथ हुई थी। आरोपित ने उसे बताया था कि उसकी सेना के अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। वह कई लोगों को सेना में नौकरी दिला चुका है और उसे भी सेना में सिपाही की नौकरी आसानी से दिला सकता है। इसके लिए उसे दो लाख रुपये का बंदोबस्त करना होगा। उसने राशि का बंदोबस्त करके साहिब सिंह को दिए। पैसे लेने के बाद साहिब सिंह ने उसका फोन भी उठाना छोड़ दिया। एएसआइ जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। हैकर ने बैंक खाते से उड़ाए 1.54 लाख
जागरण संवाददाता, अमृतसर : एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। हैर गांव के रहने वाले विजय कपूर ने बताया कि उनके बैंक खाते से कुछ दिन पहले 1.54 लाख रुपये कट गए। इसका उन्हें मैसेज मिला तो वह अंलर्ट हो गए। उन्होंने तुरंत संबंधित बैंक और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। विजय ने बताया कि उनका बैंक में खाता है। 27 जनवरी को उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि उनके खाते से अलग-अलग समय में कुल 1.54 लाख रुपये निकल चुके हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!