जागरण संवाददाता, अमृतसर
भारत विकास परिषद व जगत ज्योति स्कूल (जेजेएस) इनोवेशंस के दो दिवसीय पांचवां स्वर्गीय हरीश पुरी मेमोरियल टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2020 रविवार को संपन्न हो गया।
समापन समारोह में पंजाब वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन व कैबिनेट रैंक प्राप्त डा. राज कुमार वेरका सहित विधानसभा हलका उतरी से विधायक सुनील दत्ती, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पार्षद हरपन औजला व रोहित पुरी विशेष तौर पहुंचे व विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इनोवेशंस के डायरेक्टर सुमित पुरी व चीफ एडमिनिस्ट्रेटर रितु पुरी ने महिला-पुरुष खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय मंच प्रदान करके उन्हें अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है।
इस मौके पर आफिशियल कमेटी से सीनियर डिस्ट्रिक्ट कोच अशोक कुमार, डिस्ट्रिक्ट कोच हरजीत सिंह, डिस्ट्रिक्ट महासचिव कोच रोहित महाजन, कनव खन्ना, मोहित कुंद्रा, शिवम शर्मा, कपिल कुंद्रा, दीपक मेहता, सचिन शर्मा, राहुल मल्होत्रा, साहिल महाजन, साहिल चोपड़ा, सुमित कुमार आदि मौजूद थे। दूसरे दिन के मुकाबलों
में ये रहे विजेता
टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर-15 आयुवर्ग के तहत आयोजित पुरुष वर्ग के सब जूनियर मुकाबले में भव्या यादव ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि कृश सिन्हा ने दूसरा और वृषांक मोला व हर्षित मेहता ने संयुक्त रूप में तीसरा स्थान पाया। इसी वर्ग के तहत सब जूनियर महिला खिलाड़ियों के मुकाबले में आनया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि निमिया ने दूसरा और राजवंत के साथ-साथ एकता ने तीसरा स्थान हासिल किया है। अंडर-18 आयुवर्ग के तहत जूनियर पुरुषों के मुकाबले में राघव प्रथम, हर्षित मेहरा द्वितीय व हरकीरत के साथ-साथ तानिश पुरी तृतीय रहे हैं। जबकि अंडर-19 आयुवर्ग के तहत जूनियर महिला खिलाड़ियों के मुकाबले में गुरप्रीत ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि निमिया ने दूसरा और एकता के साथ-सात आनया गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया है।
अंडर-21 आयुवर्ग के तहत महिला खिलाड़ियों के मुकाबले में आरुषि अरोड़ा प्रथम व गुरप्रीत कौर द्वितीय रहे। जबकि आन्या और आरुषि संयुक्त रूप में तृतीय रहीं। उक्त वर्ग के तहत पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले में सार्थक ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि कृषांशु ने दूसरा और वंश प्रेम के साथ-साथ हरकीरत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। सीनियर वर्ग के तहत महिला खिलाड़ियों के मुकाबले में गुरप्रीत प्रथम, आरुषि अरोड़ा द्वितीय, आन्या के साथ-साथ एकता तृतीय रहीं। जबकि पुरुषों के मुकाबले में रक्षित मोला ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि प्रणव अरोड़ा ने दूसरा और सुनील सीकरी के साथ-साथ सूर्याश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO