Move to Jagran APP

सीबीएसई-12वीं में छाए अमृतसर के स्कूलों के बच्चे

कोरोना ने सफलता की खुशी के मायने बदल दिए। मास्क बांध कर जैसे ही स्कूल परिसर में अपने अध्यापकों के पांव छूने आए विद्यार्थियों को गुरु जी छूने से कतराते रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 11:13 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 11:13 PM (IST)
सीबीएसई-12वीं में छाए अमृतसर के स्कूलों के बच्चे
सीबीएसई-12वीं में छाए अमृतसर के स्कूलों के बच्चे

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर

loksabha election banner

कोरोना ने सफलता की खुशी के मायने बदल दिए। मास्क बांध कर जैसे ही स्कूल परिसर में अपने अध्यापकों के पांव छूने आए विद्यार्थियों को गुरु जी छूने से कतराते रहे। सीनियर स्टडी स्कूल पुतलीघर में ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जब विद्यार्थी ने अपने प्रिसिपल के पांव छूने लगा तो प्रिसिपल ने पीछे हटते हुए विद्यार्थी को दूर से ही सफलता की बधाई दी और कोरोना काल में प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइडेंस का पालन करने के लिए कहा। यह नजारा एक ही स्कूल में नहीं दिखा। सभी स्कूल सफलता का जश्न जरूर मना रहे थे लेकिन बिना ढोल बाजे और भीड़भाड़ के। एक-दूसरे को सिर्फ फोन पर ही बधाइयों का सिलसिला चल रहा था। स्प्रिंग डेल स्कूल : 99 फीसद अंकों के साथ हेतल ने किया टॉप

स्प्रिंग डेल स्कूल का परिणाम शानदार रहा। कोरोना हालातों के कारण हर साल की तरह जश्न, मिठाइयां और ढोल की थाप नहीं थी, पर विद्यार्थियों और अध्यापकों की टैलीफोन द्वारा बातचीत खुशियां और जोश से भरपूर थी। स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल के प्रिसिपल राजीव शर्मा ने स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा और सारे 360 विद्यार्थी सफल रहे। ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की छात्रा हेतल अरोड़ा 99 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर और हयूमैनटीज टॉपर रही। अनन्या चावला 98 प्रतिशत अंकों के साथ कार्मस स्ट्रीम में टॉपर रही, अरहंत अरोड़ा 98 प्रतिशत अंकों द्वारा मैडीकल स्ट्रीम में टॉपर और स्निग्धा विज 95.6 प्रतिशत अंक लेकर नान-मेडिकल स्ट्रीम में टॉपर रही। डीएवी इंटरनेशनल स्कूल: दीया खन्ना ने पाए 99.2 फीसद अंक

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रिसिपल अंजना गुप्ता ने कहा कि स्कूल की आर्ट विषय की छात्रा दीया खन्ना ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रिसिपल अंजना गुप्ता ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिसिपल डा. अंजना गुप्ता ने बताया कि स्कूल के 287 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने अच्छे अंक हासिल किए। गौरी सभ्रवाल ने 98.8, पारूल तुली ने 98.4 अंक लेकर स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया। धृति अरोड़ा को मिले 97.4 फीसद अंक

स्प्रिंग डेल स्कूल की छात्रा धृति अरोड़ा ने आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला भाजयुमो अध्यक्ष गौतम अरोड़ा की भतीजी धृति अरोड़ा को सम्मानित किया और मुंह मीठा करवा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। धृति अरोड़ा के पिता अजय अरोड़ा व मां श्रुति अरोड़ा, दादा महिदरा, दादी विजय अरोड़ा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल

खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल जीटी रोड के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की ओर से घोषित 12वीं की परीक्षा के नतीजे में शानदार उपलब्धि हासिल की है। आ‌र्ट्स विषय के विद्यार्थी प्रदीप सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में टॉप स्थान पाया है। कामर्स की शीतल ने 96.6 प्रतिशत के साथ दूसरा व अमन सिंह ने आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 96.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने स्कूल के प्रिसिपल व स्टाफ को बधाई दी। अमृतसर पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार

अमृतसर पब्लिक स्कूल का 12वीं क्लास का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर बीएस सेठी, जनरल सेक्टरी एमएस बिद्रा, प्रिसिपल जी के ओबरॉय ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के कॉमर्स की छात्रा हरमनजीत कौर, मेडिकल मेडिकल की छात्रा की रविदर और नॉन मेडिकल में जश्नप्रीत सिंह ने टॉप कर स्कूल का नाम रोशन किया। द मिलेनियम स्कूल में जानिया भल्ला ने किया टॉप

द मिलेनियम स्कूल अमृतसर के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार कामयाबी दर्ज की है। ह्यूमेनिटि•ा में जानिया भल्ला ने 96.8 प्रतिशत, कामर्स में अनान्या सजदेह ने 96.6 प्रतिशत और अंगदपाल सिंह साइंस स्ट्रीम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल की भव्या के 99 फीसद अंक

डीएवी पब्लिक स्कूल का प्लस टू का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल की एक छात्रा भव्या शिगारी ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। प्रिसिपल नीरा शर्मा ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई संदेश दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भवन्स एसएल स्कूल में 77 छात्रों के 90 फीसद से ज्यादा अंक

भवन्स एसएल पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। 77 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं। प्रिसिपल अनीता भल्ला ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामना दी है। श्री राम आश्रम स्कूल में राजबिंदर सिंह प्रथम

श्री राम आश्रम स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के राजबिदर सिंह ने 98.8 प्रतिशत के साथ कामर्स स्ट्रीम में जिले में दूसरा स्थान पाया है। नान मेडिकल में आयुषी ने जिले में 98 प्रतिशत के साथ पहला स्थान पाया है। वही परजोत कौर ने 96 प्रतिशत के साथ मेडिकल में शानदार अंक अर्जित किए है। प्रिसिपल विनोदिता सांख्यान ने सफल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। मानव पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

सीबीएसई द्वारा घोषित किए प्लस टू के परीक्षा परिणाम में मानव पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस में जसलीन व नमन कपूर ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, मृदुल गुप्ता ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और अनीश सरीन ने 88.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कामर्स में तनीशा सेठ ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, मीनल व प्रणिका ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और काजल ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन केआर महेश्वरी, प्रिसिपल सोनिया सहदेव तथा सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.