जागरण संवाददाता, अमृतसर: शहजादानंद कॉलेज में चल रहा सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम सोमवार को संपन्न हो गया। इस आयोजन कॉलेज प्रबंधकीय कमेटी की प्रेसिडेंट सुषमा मेहरा व प्रिसिपल डॉ. हरबिदर कौर की अध्यक्षता में हुआ।
उच्च शिक्षा के विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में पहले दिन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) कॉलेज के रीजनल कैंपस गुरदासपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. हरजोत कौर ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों और तकनीकों की जानकारी साझा की। दूसरा दिन प्रयोगात्मक रहा, जिसके मुख्य वक्ता शह•ादानंद कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग से प्रोफेसर करनबीर व अर्थशास्त्र विभाग से प्रोफेसर मीनाक्षी ने गूगल क्लासरूम और आनलाइन भुगतान के तरीकों संबंधी जागरूक किया। तीसरे दिन ऑनलाइन परीक्षा व मूल्यांकन पर आधारित जीएनडीयू से प्रो. डॉ. गुरविदर सिंह और अगले दिन शोध विधियों की व्याख्या में डॉ. कुलदीप सिंह के साथ-साथ डॉ. सीरत सोहल ने शोध के लिए आवश्यक चरणों को समझाया। प्रोग्राम के पांचवें दिन शोध प्रपत्रों के लिए प्रकाशन की प्रमाणिकता पर डॉ. बिक्रम सिंह घुम्मण यूजीसी की प्रमाणिक शोध पत्रिकाओं संबंधी जानकारी मुहैया करवाई। छठे दिन ऑनलाइन शिक्षण के लिए उपयुक्त भाषा की आवश्यकता पर बात की गई, जिसमें डॉ. बलजिदर नसराली और डॉ. विशाल कुमार ने रोचकता और सहजता से आनलाइन शिक्षण में भाषा की आवश्यकता पर शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अंतिम दिन सोमवार को जिसमें मुख्य वक्ता डीन कॉलेज जीएनडीयू से डॉ. टीएस बेनीपाल ने अपने विचार रखे और कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. हरबिदर कौर ने प्रोग्राम के सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO