कालेजों के 17 प्रोफेसरों का चयन, सात ब्लाकों में टीकाकरण को देंगे गति
टीकाकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द हासिल करने के लिए ताकत झोंक दी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : टीकाकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द हासिल करने के लिए ताकत झोंक दी है। अब सरकारी एवं निजी कालेजों के 17 प्रोफेसरों की टीकाकरण में सेवाएं ली जाएंगी। इन प्रोफेसरों को सात ब्लाक दिए गए हैं। जिले में मानांवाला, बाबा बकाला, मजीठा, रमदास, वेरका, जंडियाला गुरु व तरसिक्का ब्लाक हैं। ये प्रोफसर इन ब्लाकों में काम करेंगे और यह देखेंगे कि कितने लोग टीकाकरण से वंचित हैं और इनका टीकाकरण किया जाए। शनिवार को सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने इन प्रोफेसरों के साथ बैठक कर सारी प्रक्रिया समझाई। डा. चरणजीत ने कहा कि सभी प्रोफेसर वैक्सीन आब्जर्वर के रूप में काम करेंगे। मसलन, ब्लाकों में उन युवाओं को फोन करेंगे जो पहली डोज लगवा चुके हैं, पर दूसरी डोज लगवाने नहीं आए। इन्हें एकत्रित कर मेगा वैक्सीन कैंप लगाए जाएंगे। डा. चरणजीत ने बताया कि टीकाकरण मुहिम को संपन्न करने के लिए यह प्रयास रंग लाएगा। यहां बताना जरूरी है कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की गिनती बढ़ने के बाद टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। जनवरी माह में तीन लाख लोगों को टीका लगाया गया है। दूसरी डोज लगवाने वालों की गिनती अधिक है। इस अवधि में 16,60,578 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
इसी बीच शनिवार को जिले के 259 टीकाकरण केंद्रों में 22454 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 15 से 18 आयु वर्ग के 1280 किशोर भी शामिल हैं। वहीं 8980 ने पहली, जबकि 11722 ने दूसरी डोज लगवाई।
अब तक टीकाकरण की स्थिति
कुल टीकाकरण — 25,36,841
पहली डोज लगवाने वालों की संख्या — 18,40,853— 85.87 प्रतिशत
दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या — 9,34877 — 50.78
15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगा — 13458
गर्भवती महिलाएं — 1690
स्तनपान करवाने वाली महिलाएं — 4530
इतने गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण — 148 दूसरी डोज लगवाने वालों का बढ़ा आंकड़ा
तिथि प्रथम डोज दूसरी डोज
15 जनवरी 3755 6576
16 जनवरी 3380 7130
15 जनवरी 4494 7016
16 जनवरी 3735 7487
17 जनवरी 10209 13512
18 जनवरी 12698 16407
19 जनवरी 10035 13491
20 जनवरी 13096 12822
21 जनवरी 10964 12577
Edited By Jagran