सांइटिस्ट डा. पवन ने कालेज में रिसर्च लैब का लिया जायजा
नई दिल्ली के वाइज किरण डिवीजन के विज्ञान एवं तकनीकी डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट डा. पवन कुमार ने शुक्रवार को लारेंस रोड स्थित बीबीके डीएवी कालेज में केमिस्ट्री विभाग की नैनो तकनीक रिसर्च लैब का जायजा लिया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नई दिल्ली के वाइज किरण डिवीजन के विज्ञान एवं तकनीकी डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट डा. पवन कुमार ने शुक्रवार को लारेंस रोड स्थित बीबीके डीएवी कालेज में केमिस्ट्री विभाग की नैनो तकनीक रिसर्च लैब का जायजा लिया। यहां उन्होंने रिसर्च फैलो राजप्रीत कौर के वूमेन साइंटिस्ट स्कीम के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट बायो प्रोडक्ट बायोडीजल ग्लिसराल के शुद्धिकरण व कास्मेटिक उद्योग में इसके अनुप्रयोग की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि तीन साल के कार्यकाल में पूरे होने वाले इस प्रोजेक्ट को राजप्रीत कौर, डा. पूनम खुल्लर के मार्गदर्शन में पूरा कर रहीं हैं। रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए वाइ•ा किरण डिवीजन, नई दिल्ली के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा 23 लाख की धनराशि का अनुदान दिया गया है। इसके बाद डा. कुमार ने कालेज की नैनो पार्टिकल लैब का भी दौरा किया। विभाग की अध्यापिकाओं ने उनको बताया कि कालेज की लैब में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरण निकोंप-नैनो पार्टिकल साइज एनालाइ•ार देश के सिर्फ पांच संस्थानों में उपलब्ध है। इनमें बीबीके डीएवी कालेज एक है। डा. कुमार ने कालेज के बोटेनिकल गार्डन का जायजा लेकर प्रिंसिपल डा. पुष्पिंदर वालिया के साथ-साथ कालेज स्टाफ को उनके काम के लिए बधाई दी। प्रि. डा. वालिया ने डा. पवन कुमार का स्वागत करते हुए रिसर्च टीम की सदस्यों डा. पूनम खुल्लर, वंदना गुप्ता, प्रभजोत कौर, लावन्या व अमनदीप कौर की भरपूर सराहना की। कालेज के चेयरमैन सुदर्शन कपूर ने भी कालेज के स्टाफ व प्रिसिपल के उक्त प्रयास की प्रशंसा की। केंद्र सरकार द्वारा महिला वैज्ञानिकों को दिए जा रहे रिसर्च प्रोजेक्ट की सफलता की कामना की।
Edited By Jagran