Move to Jagran APP

शिकायतों के बाद आरटीए दफ्तर, आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के स्टाफ किए इधर-उधर

लोगों की सुविधा के लिए आरटीए सेक्रेट्री अर्शदीप सिंह लुबाना ने एमवीआइ स्टेनों क्लर्को व डाटा आपरेटरों को इधर-ऊधर करते हुए नए कामों की जिम्मेवारी सौंपी है

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 08:39 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 09:05 PM (IST)
शिकायतों के बाद आरटीए दफ्तर, आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के स्टाफ किए इधर-उधर
शिकायतों के बाद आरटीए दफ्तर, आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के स्टाफ किए इधर-उधर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: ग्वाल मंडी स्थित आरटीए दफ्तर और किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर लोगों की सुविधा के लिए आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना ने एमवीआइ, स्टेनों, क्लर्को व डाटा आपरेटरों को इधर-उधर किया है। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को आरटीआइ एक्ट के तहत सूचना मुहैया करवाने के लिए बतौर पीआइओ की जिम्मेदारी दी गई है। किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर स्टेनो अमनदीप सिंह को पक्के नए ड्राइविग लाइसेंस के काम से हटाते हुए उन्हें लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस, हैवी ड्राइविग लाइसेंस की इंडोर्समेंट, डीएल की रिन्यूल, आरटीआइ एक्ट के तहत एपीआइओ की जिम्मेदारी दी है। उनके साथ अमनदीप सिंह और डाटा एंट्री आपरेटर तरजीतपाल सिंह बतौर सहायक काम करेंगे।

loksabha election banner

क्लर्क कुलदीप सिंह को नए डीएल, कंडक्टर लाइसेंस, इंटरनेशनल ड्राइविग लाइसेंस, आरटीआइ एक्ट केतहत सूचना मुहैया करवाने के लिए बतौर सहायक अमनदीप सिंह स्टेनों के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। उनके साथ डाटा एंट्री आपरेटर मलकीत सिंह और रोहित काम करेंगे। जूनियर सहायक सर्बजीत कौर को नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करने, फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर आक्शन के दौरान अलाट करवाने, आनलाइन पेमेंट और डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन का काम, पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट सोसायटी का आरसी संबंधित काम, डायरी का काम दिया गया है। इनके साथ अमित कुमार और रोशनदीप सिंह डाटा एंटरी आपरेटर रहेंगे।

जूनियर सहायक हरविदर सिंह रंधावा को पीबी-02 से मौजूदा सीरीज तक, साल 1989 से पुरानी सीरीज का काम, दफ्तरी स्टाफ की सैलरी व पेट्रोल-डीजल के एमएलए के बिलों का काम, बतौर अमला क्लर्क भाग अफसर की देख-रेख का काम, दूसरे जिले की गाड़ियों की ट्रांसफर (सिर्फ नान ट्रांसपोर्ट) का काम दिया गया है। इनके साथ डाटा एंट्री आपरेटर राजविदर सिंह और जूनियर सहायक हरविदर सिंह बतौर सहायक काम करेंगे। क्लर्क गुरनाम और रजिंदर कौर को ये सौंपे काम

क्लर्क गुरनाम कुमार को ट्रैफिक चालान के भुगतान, कोर्ट केसों से संबंधित, जिला रोड सेफ्टी की मासिक मीटिग अटेंड करने और मीटिग का एजेंडा तैयार करने, कैश को बैंक में जमा करवाने, सब कैश बुक तैयार करने और स्टाक रजिस्टर मेनटेन करने, आरटीएस व कोर्ट केसों से संबंधित काम दिए गए हैं। क्लर्क रजिदर कौर को नई कामर्शियल गाड़ियों, लैंड कैरिज को अगजंप्शन सर्टिफिकेट जारी करने, पासिग आदेश, कंडमनशन बोर्ड, हैंडीकैंप पास जारी करने, मैक्सी कैब, कांट्रैक्ट कैरिज परमिट जारी करने का काम दिया गया है। क्लर्क राजपाल को पुरानी कामर्शियल गाड़ियों की ट्रांसफर का काम

राजविदर सिंह अपने पहले काम के साथ-साथ रजिदर कौर, क्लर्क के साथ बतौर सहायक काम करेंगे और प्रिया शर्मा बतौर सहायक काम करेंगी। क्लर्क राजपाल सिंह को पुरानी कामर्शियल गाड़ियों की ट्रांसफर, रिसाइनमेंट गाड़ियों, सेफ स्कूल वाहन पालिसी से संबंधित काम दिया गया है। डाटा एंट्री आपरेटर रोशनदीप सिंह, सर्बजीत कौर जूनियर सहायक के साथ-साथ राजपाल सिंह क्लर्क के साथ भी बतौर सहायक काम करेगा। लेखाकार सुखजिदर सिंह को पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट सोसायटी के खाते को मेनटेन करने आदि काम सौंपे गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.