Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान के प्रति गुस्‍से के बीच अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर कड़ी सुरक्षा में हुई रिट्रीट सेरेमनी

पुलावामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के प्रति गुस्‍से के बीच अटारी और हुसैनीवाला बार्डर पर कड़ी सुरक्षा में रिट्रीट सेरेमनी हुई। इस दौरान भारतीय दर्शकों में काफी आक्रोश दिखा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 01:37 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 01:37 PM (IST)
पाकिस्‍तान के प्रति गुस्‍से के बीच अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर कड़ी सुरक्षा में हुई रिट्रीट सेरेमनी
पाकिस्‍तान के प्रति गुस्‍से के बीच अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर कड़ी सुरक्षा में हुई रिट्रीट सेरेमनी

जालंधर, जेएनएन। पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले के बाद अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। शनिवार को अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर रिट्रीट सेरमनी कड़ी सुरक्षा में हुई। रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचने वाले सैलानियों को गहन तलाशी के बाद ही गैलरी तक जाने की इजाजत दी गई। सैलानियों को अपने कैमरे तक गैलरी तक नहीं ले जाने दिए गए।

loksabha election banner

बीएसएफ जवानों ने रिट्रीट में पाक जवानों की हर हरकत का दिया माकूल जवाब

रिट्रीट सेरेमनी में जहां परेड करने वाले बीएसएफ के जवानों के चेहरे तिलमिलाए दिखे, वहीं सैलानियों के चेहरों पर भी पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और नफरत झलक रही थी। बीएसएफ जवान में पाक रेंजर्स की हर हरकत का माकूल जवाब दे रहे थे। सैलानी पाक रेंजर्स को ललकारते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान बीएसएफ के अनाउंसर बार-बार सैलानियों को अपील कर रहे थे कि वे किसी पड़ोसी देश या किसी अन्य के खिलाफ कोई भी गलत शब्द इस्तेमाल नहीं करें।

यह भी पढ़ें: सिद्धू का पाकिस्‍तान राग जारी, विरोध में हो रहे प्रदर्शन, कांग्रेस नेता ने कहा- देशद्रोह का केस दर्ज हो

सैलानियों में दिखा पाकिस्तान के प्रति गुस्सा

अमृतसर से अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचने जसवंत सिंह ने बताया कि वह पहले भी कई बार यह सेरेमनी देख चुके हैं, लेकिन इस तरह के कड़े सुरक्षा प्रबंध उन्होंने पहली बार देखे हैं।  जोशी कालोनी निवासी अभिनव ने बताया कि बीएसएफ की सख्ती देश की रक्षा को लेकर है तो फिर चेकिंग के दौरान हम सभी को जवानों को इसमें सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मुलाना में कश्मीरी छात्रों पर भड़का लोगों का गुस्सा, पुलवामा हमले के बाद जश्‍न मनाने का अारोप

बटाला के मनप्रीत सिंह ने बताया कि आज उन्होंने अपने परिवार के साथ पहली बार साथ रिट्रीट सेरेमनी देखी। जवानों के चेहरों पर गुस्सा साफ झलक रहा था। जवानों में जोश भरा हुआ था। लेकिन पाक रेंजर्स के साथ मिलकर रिट्रीट सेरेमनी करना बताता है कि दोनों सुरक्षा बलों के बीच कहीं न कहीं अंडरस्टैंडिंग है, जो दो देशों के बीच संबंध बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी भी है। 

-------------

बदला रिट्रीट सेरेमनी का समय

अटारी व हुसैनीवाला बार्डर पर  भारत और पाक के सुरक्षा बलों के बीच रोजाना सायं को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय रविवार से बदल दिया गया है। अब बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरमनी सायं 4.55 बजे शुरू होगी।  इससे पूर्व यह सेरेमनी सायं 4.25 बजे होती थी। बीएसएफ के डीआइजी जेएस ओबराय ने कहा कि दिन बड़ा होने के कारण  इसमें समय-समय पर बदलाव किया जाता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.