Move to Jagran APP

संक्रमितों से ढाई गुणा अधिक रिकवरी रेट, एक दिन में 401 कोरोना मरीज मिले, 963 स्वस्थ हुए

जनवरी में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर लगातार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:50 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:50 PM (IST)
संक्रमितों से ढाई गुणा अधिक रिकवरी रेट, एक दिन में 401 कोरोना मरीज मिले, 963 स्वस्थ हुए
संक्रमितों से ढाई गुणा अधिक रिकवरी रेट, एक दिन में 401 कोरोना मरीज मिले, 963 स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जनवरी में शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर लगातार बढ़ रही है। रविवार को जिले में 401 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 395 कम्युनिटी से, जबकि छह कांटेक्ट से हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई। 60 वर्षीय महिला श्यामनगर मजीठा की रहने वाली थी और गुरुनानक देव अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ गई। हालांकि सुखद पहलू यह है कि पिछले चौबीस घंटों में 963 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना काल में यह पहली बार है जब एक दिन में इतने मरीज स्वस्थ हुए हों। इससे साफ है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट मानवीय शरीर में प्रवेश कर ज्यादा हानि नहीं पहुंचा रहा। यह भी स्पष्ट हो चुका है कि कोरोना वैक्सीन लगी होने की वजह से संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 3665 दर्ज की है, जो शनिवार को 4228 थी।

loksabha election banner

रविवार को रिपोर्ट हुए संक्रमितों में सरकारी मेडिकल कालेज के सात डाक्टर, सिविल अस्पताल के दो डाक्टर व नौ बच्चे भी शामिल हैं। इतने टेस्ट हुए — 3005

शहरी क्षेत्र से संक्रमित मिले — 273

देहाती क्षेत्र से संक्रमित मिले — 128

संक्रमण दर — 13.34प्रतिशत अब कुल संक्रमित — 5611

अब तक स्वस्थ हुए — 50815

अब तक मौतें — 1631

अब सक्रिय मरीज — 3665

तिथि मरीज मिले स्वस्थ हुए

23 जनवरी 401 963

22 जनवरी 654 373

21 जनवरी 487 448

20 जनवरी 525 731

19 जनवरी 471 480

18 जनवरी 612 455

17 जनवरी 555 242 अस्पतालों में उपचाराधीन मरीज

आईसीयू में — 14

वेंटिलेटर पर — पांच

एक दिन में मिलेगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

फोटो — 36

जिले में अब एक दिन के भीतर ही कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी। यह रिपोर्ट विदेश में भी मान्य होगी। विदेश जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर रिपोर्ट दिखाकर सफर कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस भसीन पैथ लैब को टेस्ट करने की स्वीकृति दी है। दरअसल, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी मेडिकल कालेज स्थित इंफ्लूएंजा लैब में इन दिनों सैंपलों का बोझ बढ़ गया है। यही वजह है कि कई बार टेस्ट रिपोर्ट मिलने में दो से तीन दिन का वक्त लग रहा है। भसीन लैब के मैनेजिग डायरेक्टर डा. तेजिदर भसीन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाणित आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट चौबीस घंटों में दी जाएगी। इसके अलावा लैब में एंटी बाडी टेस्ट भी होंगे। 17322 को लगा टीका

जिले के 254 टीकाकरण केंद्रों में रविवार को 17322 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इनमें 15 से 18 आयु वर्ग के 531 किशोर भी शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक जिले में 25,54,163 लोगों को डोज लग चुकी है। इनमें 9,44,608 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.