Move to Jagran APP

कोरोना काल को एक साल, फिर पहले जैसे बनने लगे हालात

पंजाब में कोरोना को दस्तक दिए सोमवार को एक साल हो गया। मगर अभी भी इसके चक्रव्यूह से निकलने का रास्ता साफ नहीं दिख रहा। हालांकि आज कोरोना वैक्सीन से उम्मीदें मजबूत हो रही हैं लेकिन लोगों की लापरवाही से वायरस फिर से पैर पसार रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 04:30 AM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 04:30 AM (IST)
कोरोना काल को एक साल, फिर पहले जैसे बनने लगे हालात
कोरोना काल को एक साल, फिर पहले जैसे बनने लगे हालात

नितिन धीमान, अमृतसर

loksabha election banner

पंजाब में कोरोना को दस्तक दिए सोमवार को एक साल हो गया। मगर अभी भी इसके चक्रव्यूह से निकलने का रास्ता साफ नहीं दिख रहा। हालांकि आज कोरोना वैक्सीन से उम्मीदें मजबूत हो रही हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही से वायरस फिर से पैर पसार रहा है। आठ मार्च के दिन अमृतसर में पंजाब का पहला कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुआ था। इटली से गुरुनगरी स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होशियारपुर निवासी यह व्यक्ति पत्नी व बेटे के साथ आया था। एयरपोर्ट पर खांसी जुकाम की शिकायत होने पर तीनों को गुरु नानक देव अस्पताल भेजा गया था। यहां वह व्यक्ति सबसे पहले रिपोर्ट में पाजिटिव पाया गया। इसके बाद इस शख्स का पुत्र भी संक्रमित पाया गया। पिता पुत्र ने ²ढ़ता व धैर्य से इस वायरस का मुकाबला किया। शहर के गुरु नानक देव अस्पताल में उनका उपचार चला और तकरीबन एक माह बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दी। अचानक पंजाब में कोरोना की दस्तक के साथ ही पंजाब सरकार अलर्ट हुई थी। 19 मार्च को जिले का पहला मरीज मिला था

जिले में हालांकि पहला कोरोना पाजिटिव मरीज 19 मार्च को मिला था। यह व्यक्ति विदेश से दिल्ली लौटा था और वहां से शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए अमृतसर पहुंचा। मार्च 2020 में दो पाजिटिव केसों के साथ ही कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा। सितंबर में टूटा सितम

5959 केस आए, 203 की मौत हुई

अप्रैल में जिले में कुल 89 केस रिपोर्ट हुए। सितंबर में तो यह कोरोना सितम बनकर टूट पड़ा। इस माह में सर्वाधिक 5939 मरीज रिपोर्ट हुए। लोगों में डर व्याप्त हो गया। बंदिशें भी बढ़ गईं। इसके अलावा सितंबर में ही सबसे अधिक 203 लोगों की मौत हुई। अमृतसर का कोरोना मीटर

2020

माह पाजिटिव स्वस्थ हुए मौत

मार्च 1 0 0

अप्रैल 89 8 2

मई 302 302 5

जून 565 440 36

जुलाई 617 424 25

अगस्त 2183 1791 87

सितंबर 5939 1557 203

अक्टूबर 1893 2850 86

नवंबर 1243 814 47

दिसंबर 1393 1628 54

2021

जनवरी 533 772 26

फरवरी 689 344 14

मार्च 324 248 7


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.