Move to Jagran APP

हलका उत्तरी में जनसभा में नवजोत सिद्धू ने निकाली कैप्टन और बादल पर भड़ास, जानें क्या कहा..

नवजोत सिंह सिद्धू का रणजीत एवेन्यू में स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बनाने का सपना साकार होने लगा तो उन्होंने मंच से 15 सालों की भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 05:00 AM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 05:00 AM (IST)
हलका उत्तरी में जनसभा में नवजोत सिद्धू ने निकाली कैप्टन और बादल पर भड़ास, जानें क्या कहा..
हलका उत्तरी में जनसभा में नवजोत सिद्धू ने निकाली कैप्टन और बादल पर भड़ास, जानें क्या कहा..

विपिन कुमार राणा, अमृतसर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू का रणजीत एवेन्यू में स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बनाने का सपना साकार होने लगा तो उन्होंने मंच से 15 सालों की भड़ास निकालने में भी कोई कसर नहीं रखी। विधायक सुनील दत्ती द्वारा विधानसभा हलका उत्तरी की कांप्लेक्स की जगह पर रखी गई जनसभा में सिद्धू बोले, घुग्गी बन्ने उतरे बह गई ए, ढाढा मजबूर कीता यारो सारीयां सरकारा नूं, गल्ल मननी पै गई ए। तीखे तेवर दिखाते हुए फिर बोले, मेरी एह 15 साल दी जंग ए। ऐत्थे सिद्धू ने बिल्डिग नइ बनण देणी कोइ, ऐत्थे बच्चेयां दे चौके-छक्के लगणे आ। दो मुख्यमंत्री साजिश रचते रहे। लोगों के कार्यो को रोकते रहे, दोनों ही सियासी तौर पर आज मर गए हैं। सिद्धू पहले की तरह ही खड़ा है, क्योंकि सिद्धू की नीयत साफ थी और वह लोगों के लिए मांगता था। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर था।

loksabha election banner

सिद्धू ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह सांसद बने तो बच्चे कहते थे, हमारे पास खेलने को जगह नहीं है और अगर किसी बाग में खेलने जाते हैं तो हमें डंडे मारकर निकाल देते हैं। तब मैंने प्रण किया था कि यहां एकेडमी बनाउंगा। आज मेरी तपस्या पूरी हुई है। तीन महीने में 24 एकड़ में 15.50 करोड़ से बनने वाला कांप्लेक्स तैयार हो जाएगा। यहीं से कोई कपिल देव कोई परगट सिंह बनेगा। यहां से लोग ओलिंपिक में जाएंगे। सीएम चन्नी ने कहा कि सिद्धू का सपना साकार करने के लिए कांप्लेक्स में जितने भी पैसे लगेंगे, सरकार देगी। यह कांप्लेक्स इतिहास बनाएगा। विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि उनके विधानसभा हलके में एतिहासिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है, इसका लाभ हलके या शहर को ही नहीं, आसपास के लोगों को भी मिलेगा और हमारे शहर के लोग देश-विदेश में पंजाब नाम रोशन करेंगे। तुंग ढाब ड्रेन की खत्म होगी दुर्गंध

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जेठूवाल से बाईपास के साथ लगने वाली तुंग ढाब ड्रेन की वजह से लोगों को पेश आ रही परेशानी से मुख्यमंत्री चन्नी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बाईपास से गुजरते हुए उन्होंने खुद इसकी दुर्गंध महसूस की है। इसे दूर किया जाएगा। आप इसके लिए पांच करोड की मांग कर रहे हो, आपको जितने पैसे चाहिए होंगे दिए जाएंगे, पर लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव से पहले पुल पर दौड़ने लेंगी गाडि़यां

सीएम चन्नी ने सिद्धू के विधानसभा हलका में वल्ला में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज, जोड़ा फाटक पर बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज के अलावा भंडारी पुल एक्सटेंशन का दौरा किया। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा बनवाए जा रहे इन फलाई ओवरों को लेकर उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि चुनाव से पहले इनके उपर से गाडियां निकलनी शुरू हो जानी चाहिए। सिद्धू ने भी साफ शब्दों में कहा कि एक महीने बाद मैं सीएम को खुद लेकर आउगा, काम पूरा होना चाहिए। दत्ती मेरे साथ एमसी रहे

एक दिन के शार्ट नोटिस पर दत्ती द्वारा रखी गई जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर सीएम चन्नी और सिद्धू ने उनकी खूब पीठ थपथपाई। चन्नी ने बताया कि जब वह खरड़ से एमसी थे तो दत्ती अमृतसर से। वह वहां कमेटी के प्रधान बने और दत्ती अमृतसर के चेयरमैन। हम दोनों ने चौधरी जगजीत सिंह के साथ काम किया है। चन्नी बोले दत्ती मेरा भरा ए, उनके लिए शेयर बोला कि तेरे मुरे थान सुटिया, जो मर्जी सवा ले। बोले कि विकास के जितना फंड चाहिए होगा, दिया जाएगा। मैं आपका मुख्यमंत्री नहीं हूं, आपका मुख्यमंत्री दत्ती है, जहां कहेंगे साइन कर दूंगा। तुम्हारी जीत पक्की है। यह तुम्हारा नहीं सिद्धू-चन्नी का चुनाव है। जनसभा में हाजिर रहे ये गणमान्य

जनसभा में कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका, सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, हरप्रताप सिंह अजनाला, तरसेम सिंह डीसी, सुखविदर सिंह डैनी, चेयरपर्सन ममता दत्ता, यूथ कांग्रेस के प्रधान आदित्य दत्ती, मेयर करमजीत सिंह रिटू, चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल, ब्राहमण बोर्ड के वाइस चेयरमैन किशन कुमार कुक्कू, पीपीसीसी महासचिव योगिदर पाल ढींगरा, एआइसीसी सदस्य अश्वनी पप्पू, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन राजकंवलप्रीत सिंह लक्की, पार्षद समीर दत्ता सोनू, हरपन औजला, प्रदीप शर्मा, बोबी, नरिदर तुंग, धीरज काकडिया, विजय उमठ, जतिदर सोनिया, डा संजीव अरोड़ा, रवि कांत, जग्गा मजीठिया, संदीप रिका, जुगल किशोर शर्मा, योगेश मित्तल, सन्नी वोहरा के अलावा बडी संख्या में लोग हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.