Move to Jagran APP

संकट की घड़ी में अंबरसरियों ने गुडविल लंच में सेवा कर दिखाई एकता, मरीजों और योद्धाओं में भरी नई ऊर्जा

दैनिक जागरण के सलाम जिंदगी अभियान के तहत गुडविल लंच और ग्रीटिंग का‌र्ड्स की पहल को गुरुनगरी के हर वर्ग ने सहयोग दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 12:00 PM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 12:00 PM (IST)
संकट की घड़ी में अंबरसरियों ने गुडविल लंच में सेवा कर दिखाई एकता, मरीजों और योद्धाओं में भरी नई ऊर्जा
संकट की घड़ी में अंबरसरियों ने गुडविल लंच में सेवा कर दिखाई एकता, मरीजों और योद्धाओं में भरी नई ऊर्जा

जागरण टीम, अमृतसर: दैनिक जागरण के सलाम जिंदगी अभियान के तहत गुडविल लंच और ग्रीटिंग का‌र्ड्स की पहल को गुरुनगरी के हर वर्ग ने सहयोग दिया। पिछले करीब दो सप्ताह से चलाए जा रहे इस अभियान में भारी संख्या में लोग जुड़े। गुडविल लंच तैयार करने में संस्थाओं और महिलाओं ने अपना बहुत योगदान दिया। इस संकट की घड़ी में लोगों ने इंसानियत धर्म निभाते हुए सेवा की। सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों ने जब गुडविल लंच ग्रहण किया तो उन्हे अपनेपन का अहसास हुआ और एक नई ऊर्जा मिली। इसके साथ ही मरीजों की सेवा में जुटे डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वारियर्स को गुडविल लंच परोसकर उन्हें सलाम किया गया। इसके अलावा शहर में लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिस जवानों को भी गुडविल लंच दिया गया। इसमें डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल विशेष रूप से हिस्सा बने। इस पहल के तहत शहर के बच्चों में काफी उत्साह रहा। उन्होंने भारी संख्या में मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए और कोरोना योद्धाओं को हौसला बढ़ाने के लिए दैनिक जागरण के दफ्तर में कार्ड पहुंचाएं। गुडविल लंच की मुहिम में इन लोगों ने बढ़चढ़कर दिया सहयोग

loksabha election banner

गुडविल लंच में श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा, आजाद सेवक सभा के प्रधान लखविदर सिंह आजाद, अरुणदीप सिंह, हरदेव सिंह, हरजिदर सिंह, शरणदीप सिंह, सतबीर सिंह, मनजीत सिंह, कर्मदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, राजिदर शर्मा राजू, जनकल्याण संगठन एवं श्री फ्री परिवार परामर्श केंद्र से डायरेक्टर डा. स्वराज ग्रोवर, सुरजीत कौर, अरविदर ढिल्लों, दविदर भाटिया, मनजीत बतरा, सतविद कौर, सुखविदर कौर, गीता नरूला, महिदर कौर, मधु मेहरा, स्वर्ण कांता शर्मा, मंजू शर्मा, जसविदर कौर, इंदिरा धवन, पिकी सोबती, प्रवीण कौर, परमिदर कौर, इंपल्स जिम के डायरेक्टर वरुण शर्मा, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघर्ष कमेटी के प्रधान डा. हरीश हीरा, मुखविदर विरदी, डा. विकास शर्मा, डा. नवीन डोगरा, डा. वरिदर शर्मा, नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बालकृष्ण शर्मा, कोहली इंटरप्राइजेज एमआई सर्विस सेंटर बटाला रोड की हेड मोनिका कोहली, लविश कोहली, डा. आदर्श हार्ट एंड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डा. आदर्श कुमार, डा. वरुण मोहन, डा. नेहा मोहन, श्री देवराज मेडिकल एजेंसी एवं देवराज परिवार के विनय शर्मा, कुलविदर नाथ शर्मा, जसविदर सिंह, अमृतसर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान अनिल कपूर, समाजसेवक रमेश कोहली, पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर दुग्गल, जस्ट सेवा सोसायटी के बीर इंदर सिंह, हरसिमरन सिंह, रूपकंवल, गुरप्रीत कौर, जीवन मुक्त कौर, तेजिदर मोहन सिंह, तनवीर सिंह, कुंवर बीर सिंह, अनहद भाटिया, उसतत भाटिया, रंजीत एवेन्यू निवासी पलक शिकारपुरिया, रीना, श्याम सरीन, कपिल राज शर्मा, दविदर कुमार,नीरज गुप्ता, सीमा रानी, कोमल नीरू, सीए सुखजीत खन्ना, पल्लवी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.