Move to Jagran APP

अमृतसर में रावण की जगह भगवान राम का पुतला जलाया, 14 लोगों के खिलाफ केस, चार गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर जिले में मनावाला गांव में कुछ शरारती लोगों ने दशहरा के मौके पर रावण के पुतले के दहन की जगह श्री राम का पुतला जला दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 11:39 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 04:59 PM (IST)
अमृतसर में रावण की जगह भगवान राम का पुतला जलाया, 14 लोगों के खिलाफ केस, चार गिरफ्तार
पंजाब में दशहरा पर कई जगहों पर पुतलों का दहन हुआ।

अमृतसर/जालंधर, जेएनएन/एएनआइ। पंजाब में धार्मिक माहौल खराब करने के लिए कुछ तत्‍व सक्रिय हो गए ह‍ैं। पंजाब के अमृतसर जिले में कुछ लोगों ने दशहरा पर रावण के पुतले के दहन की जगह श्री राम का पुतला जला दिया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी मिलने के बाद 14  लोगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद एक शिकायत पर जालंधर में भी पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।

prime article banner

अमृतसर के लोपके थाना अंतर्गत मनावाला गांव में हुई घटना

जानकारी के अनुसार, घटना राज्‍य के अमृतसर जिले के लोपके थाने के मनावाला गांव में हुई है। लोपके थाना पुलिस ने बताया कि मनावाला गांव में कुछ शरारती लोगों को भगवान श्रीराम का पुतला बनाकर उसे जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार की देर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआइआर दर्ज की हैl पुलिस ने नामजद आरोपियों के नाम चंदन सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह, तरलोक सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह, जितेंद्र सिंह और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैl

डीएसपी गुरु प्रताप सिंह सहोता ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले आरोपियों की पहचान करवाई जा रही हैl पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो भेजी गईl वीडियो में कुछ शरारती लोग भगवान श्री राम का पुतला जलाकर उसे अग्नि के हवाले कर रहे हैंl

आरोपितों पर वीडियो जारी कर भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करने का आरोप

घटना के बारे में पता चलते ही हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया हैl ऑल इंडिया हिंदू टकसाली दल के नेता सुनील अरोड़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अगर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़कें जाम करेंगेl

दूसरी ओर, इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जालंधर में भी पुलिस के पास शिकायत पहुंची है। जालंधर मे पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर मुकेश कुमार ने बताया कि भगवान राम का पुतला जलाने के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस को शिकायत मिली है। एडवोकेेट अशोक सरीन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच के बार समुचित कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर पंजाब में सियासी जंग जारी, सुखबीर ने पूछे चार सवाल तो कैप्‍टन का पलटवार

यह भी पढ़ें: अमृतसर में चर्च में कांग्रेस नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत और भाई घायल


यह भी पढ़ें: क्‍या पंजाब में केंद्रीय कृषि कानून होंगे बेअसर, जानिये राज्‍य सरकार के बिलों व केेंद्र के कानूनों में अंतर


यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू का फिर पंजाब सरकार पर हमला, कहा- MSP नहीं दे सकते तो माफिया राज बंद करो

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.