अमृतसर, जेएनएन। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के ह्यूमन जेनेटिक विभाग ने मानव शरीर में पांच नए तरह के कैंसर वेरिएंट की पहचान की है। ये वेरिएंट शरीर के अंदर कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब में इस तरह के कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं।
इन नए वेरिएंट के बारे में जब अमेरिका और यूरोप के अन्य देशों (जहां कैंसर पर रिसर्च हो रही है) के साथ तुलना की गई तो पता चला कि उन देशों में भी आज तक ये नए वेरिएंट रिपोर्ट नहीं हुए हैं। भारत खासकर पंजाब मेें इस तरह के वेरिएंट के कैंसर सामने आ रहे हैं।
पंजाब के लोगों में ज्यादा पाए जा रहे लक्षण, नए वेरिएंट चलते हैं पीढ़ी दर पीढ़ी
रिसर्च के दौरान, खुलासा हुआ कि ये नए वेरिएंट पंजाब के लोगों में ज्यादा पाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये वेरिएंट पीढ़ी दर पीढ़ी भी चलते हैं। खोजे गए कैंसर के पांच नए वेरिएंट डाटाबेस में सबमिट कर दिए गए हैं। इन्हें आरएस572796449, आरएस879083859, आरएस559593308, आरएस576142645 और आरएस533046584 का नाम दिया गया है। पूरी दुनिया में इससे पहले ये वेरिएंट कहीं पर भी रिपोर्ट नहीं हुए हैं।
कुल 42 तरह के वेरिएंट पर की गई खोज
जीएनडीयू के ह्यूमन जेनेटिक विभाग की प्रो. वसुधा संबियाल ने बताया कि उनके साथ टीम के अन्य सदस्य डॉ. एजेएस भंवर, डॉ. कंवलजीत कौर, डॉ. कमलेश गुलेरिया साल 2008 से मानव शरीर के अलग-अलग जींस, कैंसर के वेरिएंट पर रिसर्च कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 12 साल की रिसर्च के बाद पता चला है कि मानव शरीर में कुल 42 तरह के ऐसे वेरिएंट हैं, जोकि अलग-अलग तरह से कैंसर के खतरे को बढ़ा रहे हैं। 42 में करीब 15 वेरिएंट हाई रिस्क पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों सामने नहीं आ रहे सिद्धू, 'अज्ञातवास' पड़ सकता है भारी, अब कुर्की-जब्ती की तैयारी
यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: पति का छूटा काम तो पंजाब की महिला सरपंच खेतों में करने लगीं धान की रोपाई
यह भी पढ़ें: 'ट्रैक्टर वाली' सरपंच: सिर पर चुन्नी बांध कर खेतों की करती हैं जुताई, गांव का भी पूरा ध्यान
यह भी पढ़ें: यादों में रह गई बातें: 'हौसले' की बात करते-करते 'हौसला' तोड़ बैठे सुशांत राजपूत
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO