मजीठिया-सिद्धू के चक्कर में न पड़े, एक पर नशे का आरोप तो दूसरा फोन नहीं उठाता : राघव
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने हलका पूर्वी के लोगों से अपील की है कि वह उन नेताओं को चुने जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा हो।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने हलका पूर्वी के लोगों से अपील की है कि वह उन नेताओं को चुने, जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा हो। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मजीठिया पर नशे के आरोप है और वह लोगों की क्या सेवा करेंगे। वहीं सिद्धू लोगों के फोन नहीं उठाते तो उनसे क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। नवजोत सिद्धू पिछले 15 साल से कभी सांसद तो कभी विधायक के रूप में अमृतसर की नुमाइंदगी कर रहे हैं, लेकिन पिछले 15 साल में अमृतसर के लोगों का फोन तक नहीं उठाया। जब भी लोगों को जरूरत पड़ी तो, न नवजोत सिंह सिद्धू सामने आए न ही बिक्रम सिंह मजीठिया। ऐसे शख्स और शख्शियत को इस बार चुनकर विधानसभा भेजें, जो आने वाले 5 साल लोगों के फोन उठाएं और जब भी जरूरत पड़े उनके पास आ सके। आम आदमी पार्टी ने एक आम घर की बेटी और अमृतसर की पुत्रवधु को अमृतसर पूर्वी से उम्मीदवार बनाया है। आपका एक वोट से आपके बच्चों के भविष्य के साथ-साथ पंजाब के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी।
Edited By Jagran