जागरण संवाददाता, अमृतसर: रेलवे वर्कशॉप में शुक्रवार शाम नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) के सदस्य आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की की। आरपीएफ ने उन्हें अलग-अलग किया।
दरअसल, एनआरएमयू ने अपने दो सदस्यों जसविदर सिंह और नरेश कुमार को यूनियन से निष्कासित कर दिया है। यही सूचना गेट नंबर एक पर लगाने के लिए एनआरएमयू का सदस्य तेजिदर पाल सिंह जा रहा था। रास्ते में जसविदर सिंह और नरेश कुमार ने रोक लिया। बोर्ड छीनते हुए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आरपीएफ ने उन्हें छुड़वाया। इसके बाद जसविदर सिंह और नरेश कुमार ने अपने ग्रुप को इक्ठ्ठा किया और ब्रांच सचिव राजीव कुमार के दफ्तर के बाहर पहुंच कर मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी। राजीव कुमार ने खुद का बचाव करते हुए दफ्तर में बंद कर लिया और साथ ही आरपीएफ को फोन कर बुलाया। आरपीएफ ने आकर राजीव को उसके दफ्तर से बाहर निकाला और सुरक्षित वर्कशॉप से बाहर भेजा गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे