Move to Jagran APP

उप मुख्यमंत्री रंधावा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर सम्मानित करेगा जिला प्रशासन

गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा गुरु नानक स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 12:16 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 12:16 AM (IST)
उप मुख्यमंत्री रंधावा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर सम्मानित करेगा जिला प्रशासन
उप मुख्यमंत्री रंधावा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर सम्मानित करेगा जिला प्रशासन

जासं, अमृतसर: गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा गुरु नानक स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभ्याचारक प्रोग्राम नहीं होगा और न ही पीटी शो आयोजित होगा। मुख्य मेहमान राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बार सम्मान समारोह का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से 31 फ्रीडम फाइटरों को उनके घर पर जाकर ही सम्मान किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन फ्रीडम फाइटरों के परिवारों का हाल चाल भी जानेंगे। प्रशासन की तरफ से फ्रीडम फाइटर जैमल सिंह, फ्रीडम फाइटर गुरदीप सिंह, सुरजीत कौर पत्नी फ्रीडम फाइटर वीर सिंह, कैलाशवती पत्नी हीरा लाल, इंदर कौर पत्नी अजायब सिंह, चमन कुमारी पुत्री फ्रीडम फाइटर प्रीतम सिंह, रविदर कौर पुत्री फ्रीडम फाइटर करन सिंह, ज्ञान सिंह सग्गू पुत्र फ्रीडम फाइटर शंगारा सिंह, सुरिदर सिंह पुत्र जयमाल सिंह, विनोद कपूर पुत्र शिवचरन सिंह, बिक्रम सिंह पुत्र आत्मा सिंह, मनोहर सिंह सैनी पुत्र फ्रीडम फाइटर मेघना सिंह सैनी, नरेश कुमार पुत्र फ्रीडम फाइटर चरन लाल, रचना देवी पुत्री फ्रीडम फाइटर चुन्नी लाल, सरोज नंदा पुत्री फ्रीडम फाइटर प्रकाश नंदा, बलबीर कौर पुत्री फ्रीडम फाइटर अजमेल सिंह, चरनजीत कौर पुत्री फ्रीडम फाइटर सरवन सिंह, शर्मा सेठ पुत्र फ्रीडम फाइटर रोशन लाल भाटिया, तहलिदर सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर जैमल सिंह, सुरिदर कुमार पुत्र फ्रीडम फाइटर कामरेड चुन्नी लाल, दर्शन सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर नारायण सिंह, अमरजीत सिंह इब्बन पुत्र फ्रीडम फाइटर साधू सिंह, कमल भल्ला पुत्र फ्रीडम फाइटर रामलाल भल्ला, भुपिदर कुमार पुत्र फ्रीडम फाइटर राम शरण दास, प्रताप सिंह मल्होत्रा एमबीबीएस पुत्र फ्रीडम फाइटर अमर सिंह, रणधीर चोपड़ा पुत्र फ्रीडम फाइटर सतपाल चोपड़ा, रमेश शर्मा पुत्र फ्रीडम फाइटर साधू राम शर्मा, बलजीत कुमार पुत्र फ्रीडम फाइटर दीवान चंद, सक्सेज ऑफ फ्रीडम फाइटर जलियांवाला बाग, महेश चंद्र बहल पुत्र फ्रीडम फाइटर जगदीश चंद्र, बीर सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर प्रीतम सिंह आदि को उनके घर पर ही सम्मान दिया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.