डेनियल मसीह क्रिश्चियन वेलफेयर सैल के चेयरमैन नियुक्त
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने डेनियल मसीह को क्रिश्चियन वेलफेयर सैल का चेयरमैन नियुक्त किया है जिसके बाद राज्य भर के मसीही समुदाय में खुशी की लहर है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने डेनियल मसीह को क्रिश्चियन वेलफेयर सैल का चेयरमैन नियुक्त किया है, जिसके बाद राज्य भर के मसीही समुदाय में खुशी की लहर है। यहीं नहीं क्रिश्चियन वेलफेयर सैल का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद डेनियल मसीह को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। डेनियल मसीह का कहना है कि पीपीसीसी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ वह आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियका गांधी के आभारी हैं।डेनियल मसीह का कहना है कि चेयरमैन के पद से नवाजने के बाद उनकी पार्टी के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी है व पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को विश्वास दिलाते हैं कि वह पार्टी की बेहतरी व तरक्की के लिए काम करते रहेंगे।इसके साथ ही साथ राज्य में क्रिश्चियन समाज की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर क्रिश्चियन भलाई बोर्ड के वाइस चेयरमैन बिशप इमानुएल रहमत मसीह, अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल, अमरिदरजीत सिंह पन्नू, जसमीत सिंह सोढी आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran