नितिन धीमान, अमृतसर
फरवरी की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को गुड बाय कहने वाला था, मगर इस वायरस ने फिर से खतरनाक ढंग से वापसी करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिले में 72 दिन बाद एक साथ 51 नए मरीज पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इससे सेहत विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। अब नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। 24 फरवरी से से मास्क नहीं पहनने वाले और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के चालान काटते हुए पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा। जरूरत पड़ने पर भीड़ एकत्र करने वालों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो सकती है। सरकार ने एक मार्च से भीड़ पर प्रतिबंध, इनडोर में 100 व आउटडोर में 200 लोगों के आने की अनुमति व मास्क पहनना सख्ती से लागू करवाने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इससे पूर्व 13 दिसंबर 2020 को 51 पाजिटिव मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या कम होती चली गई थी। अब इनमें अप्रत्याशित ढंग से वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को रिपोर्ट हुए नए मरीजों में 30 कम्युनिटी से, जबकि 21 कांटैक्ट से हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 15492 हो गई है। इनमें से 14591 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 311 तक पहुंच गए हैं। अब तक 590 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सात दिन में आए 222 मरीज, एक्टिव केस 311 हुए
पिछले सात दिन में 222 पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। 17 फरवरी से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी। इस दिन 17 पाजिटिव मिले। इसी प्रकार 18 फरवरी को 20, 19 को फरवरी 16, 20 फरवरी को 36, 21 फरवरी को 45, 22 फरवरी को 37 व 23 फरवरी को 51 पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केसों की बात करें तो 23 जनवरी को जिले में महज 115 एक्टिव केस थे, जबकि 23 फरवरी को यह 311 हो चुके हैं। मैरिज पैलेसों व रिसोर्ट्स में होगी सैंपलिंग
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के मैरिज पैलेसों व रिसोर्ट्स में सैंपलिग करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन मैरिज पैलेसों व रिसोर्ट में जाकर वहां आने वाले लोगों के कोविड टेस्ट करेगी। सैंपलिग का मुख्य मकसद अधिक से अधिक लोगों की जांच करना है। अब लैब में प्रतिदिन 2000 टेस्ट होंगे
अमृतसर स्थित इंफ्लुएंजा लैब में प्रतिदिन आठ हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इस लैब में छह जिलों से आए सैंपलों की जांच की जाती है। अमृतसर से संबंधित 1200 सैंपलों की प्रतिदिन जांच की जा रही थी। अब कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए इस लैब में प्रतदिन 1800 से 2000 आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे। 1071 ने लगवाया कोविशील्ड
जिले में स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वारियर्स को कोविशील्ड का टीका लगाने का क्रम जारी है। मंगलवार को 1071 को टीका लगाया गया। इनमें 152 स्वास्थ्य कर्मियों एवं 677 फ्रंट लाइन वारियर्स को कोरोना की पहली डोज लगी, जबकि 242 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाई गई।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
अमृतसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!