Move to Jagran APP

24 घंटे में 242 मरीज मिले, इनमें नर्सिग कालेज की 22 छात्राएं और तीन डाक्टर भी

कोरोना संक्रमण लगातार शहर में अपने पैर पसारता जा रहा है। कोरोना ने सोमवार को 242 लोगों को चपेट में लिया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 07:34 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 12:19 AM (IST)
24 घंटे में 242 मरीज मिले, इनमें नर्सिग कालेज की 22 छात्राएं और तीन डाक्टर भी
24 घंटे में 242 मरीज मिले, इनमें नर्सिग कालेज की 22 छात्राएं और तीन डाक्टर भी

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना संक्रमण लगातार शहर में अपने पैर पसारता जा रहा है। कोरोना ने सोमवार को 242 लोगों को चपेट में लिया। इनमें तीन डाक्टर, सेटेलाइट अस्पताल का फार्मेसी आफिसर और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। इसके अलावा एक निजी कालेज की 22 नर्सिग छात्राएं कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। खास बात यह है कि सोमवार को रिपोर्ट हुए संक्रमितों में 80 प्रतिशत की आयु 30 से कम है। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

loksabha election banner

कुल 4377 लोगों की जांच हुई थी। इनमें 242 संक्रमित मिले। संक्रमितों में 218 कम्युनिटी से हैं, जबकि 24 कांटैक्ट से। खास बात यह है कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बावजूद अब न पहले जैसी सख्ती है और न ही लोगों में सतर्कता दिखाई दे रही है। प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए, पर लोग उनका पालन नहीं कर रहे। अब तक कुल 48,957 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 45,927 स्वस्थ हुए हैं, जबकि 1,600 की मौत हो गई। जिले में सक्रिय मरीजों की गिनती बढ़कर 1,430 जा पहुंची है। वहीं तरनतारन में भी केस बढ़ रहे हैं। वहां सोमवार को 48 नए मरीज मिले। इनमें एडीसी और उनका ड्राइवर और उनके दफ्तर की एक महिला कर्मी भी शामिल है। अमृतसर में सक्रिय मामलों की गिनती लगातार बढ़ रही

तिथि संक्रमित मिले सक्रिय मरीज

1 जनवरी 9 24

2 जनवरी 19 42

3 जनवरी 20 61

4 जनवरी 33 93

5 जनवरी 105 196

6 जनवरी 131 326

7 जनवरी 276 586

8 जनवरी 326 922

9 जनवरी 305 1208

10 जनवरी 243 1430


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.