Move to Jagran APP

शहर के बाक्सरों ने जीते नौ मैडल, मिला नकद इनाम

खालसा कालेज बाक्सिंग सेंटर के नौ खिलाड़ियों ने सीनियर स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप 2021-22 में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को पंजाब बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव संतोष दत्ता ने सम्मानित करके उन्हें भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 06:37 PM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 06:37 PM (IST)
शहर के बाक्सरों ने जीते नौ मैडल, मिला नकद इनाम
शहर के बाक्सरों ने जीते नौ मैडल, मिला नकद इनाम

हरदीप रंधावा, अमृतसर : खालसा कालेज बाक्सिंग सेंटर के नौ खिलाड़ियों ने सीनियर स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप 2021-22 में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को पंजाब बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव संतोष दत्ता ने सम्मानित करके उन्हें भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

loksabha election banner

खालसा कालेज बाक्सिंग सेंटर के कोच बलजिदर सिंह ने बताया कि जिला फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिदगढ़ स्थित देश भगत यूनिवर्सिटी (डीबीयू) में दो से लेकर पांच सितंबर तक सीनियर पुरुष वर्ग में उक्त खेल मुकाबले आयोजित करवाए गए थे। अमृतसर से कुल दस खिलाड़ी भाग लेने के लिए गए थे, जिसमें नौ खिलाड़ियों ने मेडलों पर कब्जा जमाया है।उनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रांज मेडल शामिल हैं। खालसा कालेज बाक्सिंग सेंटर पर लौटे खिलाड़ियों का कालेज के प्रिसिपल डा. महल व शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह ने सम्मानित किया और कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया है, जोकि सराहनीय है। आल ओवर 35 प्वाइंटों से अमृतसर ने पहला, 30 प्वाइंटों से पटियाला ने दूसरा और स्पोर्टस ट्रेनिग सेंटर (एसटीसी) मस्तूआना साहिब ने 29 प्वाइंटों से तीसरा स्थान पाया है। इस मौके पर प्रि. इंदरजीत सिंह गोगोआनी, एचओडी डा. दलजीत सिंह, डीपीई रणकीरत सिंह संधू, करण भुल्लर आदि मौजूद थे।

राजपिदर, कार्तिक व अमरजीत ने पाया पहला स्थान

कोच बलजिदर सिंह ने बताया कि पहले स्थान पर रहे खालसा कालेज बाक्सिंग सेंटर के 54 किलोग्राम भारवर्ग में राजपिदर सिंह, 63.5 किलोग्राम भारवर्ग में जयदीप सिंह, 80 किलोग्राम भारवर्ग में गुरप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।जबकि 75 किलोग्राम भारवर्ग में कार्तिक शर्मा, 67 किलोग्राम भारवर्ग में करनजीत सिंह व 48 किलोग्राम भारवर्ग में शुभम पांडे ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।51 किलोग्राम भारवर्ग में अमरजीत शर्मा, 57 किलोग्राम भारवर्ग में पवनदीप सिंह व 71 किलोग्राम भारवर्ग में विकास शर्मा ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। जरूरत व प्रतिभावान बाक्सरों को बुलंदी तक पहुंचाना मकसद

सीनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियन अमरजीत सिंह व कंवलजीत सिंह (कनाडा) दोनों भाइयों ने हरेक गोल्ड मेडल विजेता को पांच, हरेक सिल्वर मेडल विजेता को दो और ब्रांज मेडल विजेता को पंद्रह सौ रुपये नकद दिया है। फ्रेंडली वालीबाल क्लब ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) ने हरेक गोल्ड मेडल विजेता को दो किलोग्राम बदाम गिरी, हरेक सिल्वर मेडल विजेता को एक किलोग्राम बदाम गिरी और ब्रांज मेडल विजेता को आधा किलोग्राम बदाम गिरी देकर मनोबल बढ़ाया है। देश विदेश के बाक्सिंग खिलाड़ियों ने बाक्सर जुंडी दे यार का ग्रुप बनाया है, जिसका मकसद से जरूरत व प्रतिभा बाक्सरों को बुलंदी तक पहुंचाना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.