Move to Jagran APP

चन्नी सरकार बेअदबी की घटना के सुबूत मिटाने की कर रही कोशिश: सुखबीर

सुखबीर ने कहा कि आज तक जितनी भी बेअदबी की घटनाएं हुई हैं उनमें से सब से अधिक घटनाए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 08:11 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 08:11 PM (IST)
चन्नी सरकार बेअदबी की घटना के सुबूत मिटाने की कर रही कोशिश: सुखबीर
चन्नी सरकार बेअदबी की घटना के सुबूत मिटाने की कर रही कोशिश: सुखबीर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिह बादल ने कहा कि जिस ढंग से पंजाब सरकार की जांच टीम श्री हरिमंदिर साहिब में हुई बेअदबी की घटना के सुबूत मिटाने में लगी है, उससे लगता है कि इस घटना के पीछे सरकार का ही हाथा है। यही कारण है दो दिनों के बीच मामले की जांच करने का दावे करने के बाद भी अभी तक इस जांच को मुकम्मल नहीं किया गया है। सुखबीर सिंह बादल अकाली दल बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संयुक्त रूप में हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित दीवान मंजी साहिब हाल में बेअदबियों के मुद्दे को लेकर आयोजित पंथक इकट्ठ के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

सुखबीर ने कहा कि आज तक जितनी भी बेअदबी की घटनाएं हुई हैं, उनमें से सब से अधिक घटनाए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई है। सरकार की ओर से हरिमंदिर साहिब की घटना को लेकर एक डीएसपी की अगुआई में बनाई जा कमेटी आज तक भी एसजीपीसी के किसी अधिकारी व कर्मचारी से मामले को लेकर पूछताछ करने नही आई है जिस से लगता है कि इस घटनों के सुरागों को मिटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की ओर से अलग से भी एक जांच कमेटी बनाई है। जो अपने स्तर पर जांच कर रहे है। वे कमेटी इस घटना के सारे तथ्यों की सच्चाई को दुनिया के सामने लाएगी। जबकि सरकार घटना को लेकर कवरअप कर रही है।

एक सवाल के जवाब में सुखबीर ने कहा कि भाजपा एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत सिखों के गुरुधामों पर अपना कब्जा करना चाहती है। यही कारण है कि एक राजनीति के तहत ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिदर सिंह सिरसा को पहले भाजपा में शामिल करवाया गया और अब उसका त्यागपत्र राजनीतिक दबाव में अस्वीकार करवा कर उसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रबंध सौंपा जा रहा है। सिखों के धार्मिक संस्थानों के संभाल की जिम्मेवारी एसजीपीसी और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास ही है। इस में हम किसी और की दखलअंदाजी सहन नहीं करेंगे। सिख किसी और को सिख गुरुधामों पर कब्जा नहीं करने देंगे। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष भाजपा में चला जाता है इस से बड़ी राजनीतिक साजिश और क्या हो सकती है। अकाली दल भाजपा को किसानी संघर्ष के 800 के करीब किसानों की लाशों के उपर राजनीतिक नहीं करने देगा।

सुखबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से किए जा रहे सारे एलान लोगों के साथ धोखा है। आज जब एलान पूरे नही हुए तो चन्नी कह रहा है कि राजपाल ने फैसलों पर स्वीकृति नही दी है। अगर राजपाल ने स्वीकृति नही दी तो बड़े बड़े होर्डिंग लगा कर और अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देकर पंजाब की जनता और खजाने का करोड़ों रूपय बरबाद क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार आने पर बेअबदी के सभी दोषियों के चेहरे बेनकाब करेंगे ओर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने माता वैष्णों देवी में हुई दुरघटना पर भी गहरा दुख प्रगट किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.