Move to Jagran APP

शहर में बस स्टैंड एरिया सबसे ज्यादा प्रदूषित, रियाल्टो चौक ध्वनि प्रदूषण में अव्वल

स्मार्ट सिटी के अधीन शहर के 13 अलग-अलग जगहों की स्थानों पर प्रदूषण मानिटरिग करवाई गई। इसमें बस स्टैंड के आसपास का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 05:00 AM (IST)
शहर में बस स्टैंड एरिया सबसे ज्यादा प्रदूषित, रियाल्टो चौक ध्वनि प्रदूषण में अव्वल

जासं, अमृतसर: स्मार्ट सिटी के अधीन शहर के 13 अलग-अलग जगहों की स्थानों पर प्रदूषण मानिटरिग करवाई गई। इसमें बस स्टैंड के आसपास का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया। इसके अलावा रियाल्टो चौक का इलाका सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण से ग्रस्त दर्ज किया गया। यह मानिटरिग अक्तूबर-नवंबर महीने में शुरु करवाई गई थी। स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने बताया कि केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय की संचालित व फ्रैंच डेवलपमेंट एजेंसी यूरोपियन यूनियन की ओर से घोषित सिटी प्रोग्राम के तहत शहर में मानसून के बाद प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए 13 जगहों में सप्ताह में तीन दिन तक (दो वर्किंग डे (शनिवार छोड़कर) और रविवार) प्रदूषण की मानिटरिग की गई इसमें विशेष तौर पर हवा में मौजूद पीएम 10 और 2.5, सल्फर-डाइआक्साइड, नाइट्रोजन-डाइआक्साइड, कार्बन-मोनोआक्साइड, ओजोन के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण के स्तर को जांचा गया था। इन इलाकों की करवाई गई थी मानिटरिग-

loksabha election banner

शहर के बस स्टैंड, मकबूलपुरा चौंक, सौ फुटी रोड चौंक, भगतांवाला चौंक, आरटीओ आफिस चौंक, रियाल्टो चौंक, बी-ब्लाक मार्केट रणजीत एवेन्यू, फार एस चौंक, मुस्तफाबाद बीआरटीएस स्टेशन (बटाला रोड), रतन सिंह चौंक, छेहरटा चौक, मजीठा रोड बाईपास चौक, टाउन हाल में सप्ताह में तीन 24 घंटे लगातार कोम्बो डस्ट सेंपलर मशीन तथा नाइज लेवल मीटर से वाहनों से होने वाले हवा और ध्वनि प्रदूषण को जांचा गया जो पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण का स्तर भी केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई सीमा से अधिक दर्ज किया गया है। वर्किग डे में रहा सबसे ज्यादा प्रदूषण

प्रदूषण के स्तर की मानिटरिग के दौरान देखा गया कि वर्किंग डे में हवा में पीएम 10 और 2.5 की औसत मात्रा क्रमश 130.2 और 91.0 और रविवार के दिन 108.6 तथा 71.3 दर्ज की गई। वहीं सल्फर-डाइआक्साइड, नाइट्रोजन-डाइआक्साइड, कार्बन-मोनोआक्साइड और ओजोन की मात्रा निर्धारित सीमा से कम ही रही। सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र बस स्टैंड के आसपास का एरिया रहा, जहां पर कामकाजी दिनों के दौरान हवा में पीएम 10 और 2.5 की मात्रा क्रमश: 211 और 128 और रविवार के दिन 197 व 125 दर्ज की गई। वहीं रियाल्टो चौक में ध्वनि प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया। वहां कामकाजी दिनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण का स्तर 92.6 और रविवार को 98.4 रहा। उन्होंने बताया कि इससे पहले शहर में इतने व्यापक स्तर पर प्रदूषण के स्तर की मानिटरिग नही की गई थी और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मानसून से पहले भी इसी तरह की एक और मानिटरिग करवाई जाएगी। राज्य में हर साल 19 हजार लोगों की हो जाती है मौत

सीईओ कोमल मित्तल ने बताया कि हवा में पीएम कणों की अधिक मात्रा सेहत के लिए काफी हानिकारक है। इस कारण देश में हर साल लगभग 6.5 लाख और पंजाब में 19 हजार लोगों की मौत हो जाती है। अधिक प्रदूषण होने के कई कारण है, जिनमें से मुख्य वाहनों से का धुआं मुख्य है। शहरवासी अगर अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का प्रयोग करें तो प्रदूषण के स्तर को काफी कमी आ सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.