Move to Jagran APP

'विजय लक्ष्य 2019' के तहत देश की तकदीर और तस्वीर बदलना है : पूनम महाजन

अमृतसर 'विजय लक्ष्य 2019' के उपलक्ष्य में वीरवार को 200 शहरों में युवा मोर्चा लाइव कॉन्फ्रें¨सग भाजपा की ओर से की गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 12:25 AM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 12:25 AM (IST)
'विजय लक्ष्य 2019' के तहत देश की तकदीर  और तस्वीर बदलना है : पूनम महाजन
'विजय लक्ष्य 2019' के तहत देश की तकदीर और तस्वीर बदलना है : पूनम महाजन

-Þलक्ष्य हमारा मोदी दोबारा' का नारा बुलंद कर मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री

loksabha election banner

बनाएंगे

फोटो 29 व 30

संवाद सहयोगी, अमृतसर

'विजय लक्ष्य 2019' के उपलक्ष्य में वीरवार को 200 शहरों में युवा मोर्चा

लाइव कॉन्फ्रें¨सग भाजपा की ओर से की गई। इसमें सांसद व युवा मोर्चा

की राष्ट्रीय प्रधान पूनम महाजन ने लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा का नारा देते

हुए 'हम हैं नमो युवा' कार्यक्रम शुरू किया। शहर के गोल्डन गेट पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता में रखे गए कार्यक्रम में लाइव कॉन्फ्रें¨सग में पूनम महाजन ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

को दोबारा प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए एक ही लक्ष्य लेंगे। लक्ष्य

'हमारा मोदी दोबारा' आज उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वह देश भर के युवाओं के साथ सीधी बात कर रही हैं। पूरे देश के युवा आगे बढ़ेंगे। युवा नेताओं से रूबरू बात करते हुए व उनके सवालों के जवाब दिए। युवा नेताओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को वोटों की

राजनीति नहीं करनी चाहिए विकास की राजनीति को लेकर सबको आगे आना चाहिए। जब देश आजाद हुआ था। देश राजनीति में गुलाम हो गया था। सरदार वल्लभ भाई

पटेल ने एक अलग बीड़ा उठाया था। आज उनकी ही शिक्षा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को एक अलग पहचान दिलाई है। हम सब एक है।

दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने भी युवाओं से सीधी बात करते हुए कहा कि वह भी युवाओं के साथ शामिल होना चाहते थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए। वह अपना मैसेज युवाओं तक पहुंचाना चाहते हैं। आज पूरे देश भर में यह कार्यक्रम जो किया गया है। यह एक टेक्नोलोजी के तहत है। मोदी देश को टेकनोलोजी में आगे लेकर गए हैं। आज युवा मोर्चा इस कार्यक्रम को आगे लेकर जा रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला प्रधान गौतम अरोड़ा ने कहा कि पूरे पंजाब से सिर्फ अमृतसर ही युवा लाइव शो के लिया चुना गया है।

आज दुनिया में भारत की अलग पहचान

युवा नेता विपुल ने कहा कि आज विश्व में भारत को दुनिया एक अलग ही नजरिए से देखती है। यह एक गरीब परिवार से उठे चाय बेचने वाले मोदी की देन है। जिन्होंने भारत की एक अलग पहचान बनाई है।

कार्यकर्ताओं से संवाद

कार्यकर्ताओं ने मोदी द्वारा 1984 के सिख नरसंहार के दोषियों को सजा

दिलाने के लिए किये वादे को पूरा करने का धन्यवाद किया वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पंजाब का युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, इसके लिए मोदी सरकार की क्या खास योजना है। इसके जवाब में पूनम महाजन ने कहा कि आज उनके द्वारा यह दिन तय किया है Þविजय लक्ष्य 2019Þ प्रण जिसका लक्ष्य देश के युवाओं के सपनों को आगे बढ़ाना है। यह प्रण चुनाव के लिए नही हैं, यह प्रण देश की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए है। इस प्रण के साथ प्रधानमंत्री

मोदी पूरे देश के युवाओं के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

मोदी नाम की लहर से विरोधी खा रहे हैं खौफ

भाजयुमो अध्यक्ष गौरव अरोड़ा ने कहा कि आज मोदी नाम की लहर से आज सभी विरोधी खौफ खा रहे हैं और पूरे देश में एकजुट हो रहे हैं। लेकिन आज देश का युवा और आम जनता देश को तरक्की की राह पर ले जाने और अपना भविष्य सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और 2019 के लोकसभा

चुनाव में भाजपा को बहुमत से जिताकर कर एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रदेश भाजयुमो महामंत्री विनय महाजन, सलिल कपूर, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख जनार्दन शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जरनैल ¨सह ढोट, भाजयुमो जिला महामंत्री अंकुश मेहरा, गौरव गिल, जिला आईटी एंड सोशल मीडिया

इंचार्ज अजय अरोड़ा, गौरव भाटिया, टीनू राजपूत, विपुल तलवाड़, आशीष महाजन, मोनू महाजन, ऋषभ पंत, सोनू अरोड़ा, सन्नी राजपूत, भाग्य सहगल, विक्रांत शौरी, गगनदीप पूरवा, ¨चटू मेहरा, करण कपिला, सत¨वदर ¨सह अमन, रोहित आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.