Move to Jagran APP

रोपड़ को 156 पर आउट कर अमृतसर ने बनाए 256 रन

अमृतसर के तेजतर्रार गेंदबाजों ने महज 58.1 ओवर में रोपड़ को 156 रन पर ही आउट कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 07:48 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 07:48 PM (IST)
रोपड़ को 156 पर आउट कर अमृतसर ने बनाए 256 रन
रोपड़ को 156 पर आउट कर अमृतसर ने बनाए 256 रन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा कटोच शील्ड टूर्नामेंट-2019-20 के तहत रोपड़ व अमृतसर का शुक्रवार को दो दिवसीय क्रिकेट मैच का शानदार आगाज हुआ। अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) के सहयोग से गांधी ग्राउंड में मैच के पहले दिन रोपड़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। इसमें अमृतसर के तेजतर्रार गेंदबाजों ने महज 58.1 ओवर में रोपड़ को 156 रन पर ही आउट कर दिया। जवाबी पारी में अमृतसर के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा व रोहन मरवाहा ने नाबाद खेलते हुए 36 ओवर में 253 रन बनाए। अमृतसर मैच को शनिवार दूसरे दिन भी जारी रखेगा। यहां मौके पर हरमिदर सिंह, विकास चड्डा, अशोक खन्ना, प्रकाश चंद, राजू, आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

गांधी ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट मैच के पहले दिन भले ही रोपड़ की टीम का प्रदर्शन बढि़या नहीं रहा है, मगर अमृतसर का प्रदर्शन बेहतर रहा। आज सुबह 7.30 बजे अमृतसर की टीम ग्राउंड में खेलना शुरू कर देगी।

रोपड़ के मनिदर सिंह ने 73 गेंदों पर बनाए 50 रन

एजीए के कोच संदीप सावल ने बताया कि 95 ओवरों का मैच सुबह 10 बजे शुरू हुआ। रोपड़ की तरफ से सर्बप्रीत सैंपी व रोहीन सांगवान ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर ग्राउंड में एंट्री मारी, जिसमें सैंपी 23 गेंदों पर खेलते हुए 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जबकि रोहीन सांगवान भी 54 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। नितिन कंबोज ने 66 गेंदों पर 21, मनिदर सिंह ने 73 गेंदों पर आधा शतक बनाया। जबकि प्रीश भाटिया के साथ-साथ अक्षय कांसल व सिमरनपाल सिंह खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इंद्रप्रीत सिंह ने 41 गेंदों पर 16, कमलजीत सिंह ने 17 गेंदों पर 8, रविकांत ने 37 गेंदों पर 15 व चरणजीत राठौड़ ने 29 गेंदों पर एक ही रन बनाया।

रोहन ने 103 गेंदों पर बनाए 102 रन

अमृतसर की टीम में सबसे पहले रोहन मरवाहा व अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद खेलते हुए 103 गेंदों पर 102 और 113 गेंदों पर 147 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 253 रन बनाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.