तीन दिनों में जितने संक्रमित मिले, उससे दोगुना स्वस्थ हुए
कोरोना की तीसरी लहर में अब धीरे-धीरे मामलों में कमी आ रही है और रिकवरी भी बढ़ गई है।

जासं, अमृतसर: कोरोना की तीसरी लहर में अब धीरे-धीरे मामलों में कमी आ रही है और रिकवरी भी बढ़ गई है। हालांकि चिंता की बात यह है कि मरीजों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। शुक्रवार को जिले में 213 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में सके 487 लोग स्वस्थ हो गए। इससे पहले बीते बुधवार को 345 और वीरवार को 161 मरीज मिले थे। इन दो दिनों में छह लोगों की मौत भी हो गई। वहीं राहत की बात यह रही कि इन दो दिनों में 996 लोग ठीक हुए। इस तरह पिछले तीन दिनों के आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो कुल 719 मरीज रिपोर्ट हुए, आठ लोगों की मौत हुई और 1483 लोग स्वस्थ हुए। यानी जितने केस आए उससे दोगुना ठीक हुए।
अब तक कुल केसों की संख्या 57738 हो गई है। इनमें से 53465 स्वस्थ हो चुके हैं और 1648 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब एक्टिव केसों की संख्या 2625 रह गई है। मरने वालों में स्थानीय निवासी 64 साल की महिला और चाटीविड निवासी 26 साल की युवती शामिल है। वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 32095 को लगी डोज
कोरोना को मात देने के लिए दूसरी तरफ वैक्सीन लगाने का अभियान भी पूरे जोरों पर है। इसका नतीजा है कि शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर लगे कैंप के दौरान 32,095 लोगों को वैक्सीन लगवाई। इससे पहले बुधवार और वीरवार को दो दिनों में 55,919 लोगों को लगी वैक्सीन लगी। अब जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 26,92,615 हो गई है।
Edited By Jagran