Move to Jagran APP

पीएसईबी 12वीं परिणाम : स्कूल संचालकों ने मनाया विद्यार्थियों की सफलता का जश्न

। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम के बाद विभिन्न स्कूल संचालकों व अध्यापकों ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ जश्न मनाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 11:15 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2020 11:15 PM (IST)
पीएसईबी 12वीं परिणाम : स्कूल संचालकों ने मनाया 
 विद्यार्थियों की सफलता का जश्न
पीएसईबी 12वीं परिणाम : स्कूल संचालकों ने मनाया विद्यार्थियों की सफलता का जश्न

संवाद सहयोगी, अमृतसर

loksabha election banner

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम के बाद विभिन्न स्कूल संचालकों व अध्यापकों ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ जश्न मनाया। होनहार विद्यार्थियों को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। वही अध्यापकों ने अपने होनहार विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की। उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। बीकेई एंड ग‌र्ल्स स्कूल

बीकेई एंड ग‌र्ल्स सीसे स्कूल चौरस्ती अटारी का प्लस टू कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की जपनीत कौर 94 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में अव्वल रही। आंचल ने 92 प्रतिशत, इरमप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान पाया। प्रिंसिपल रेणु बाला ने छात्राओं को सम्मानित किया। अशोका सीसे स्कूल

अशोका सीसे स्कूल अजीत नगर का प्लस टू कक्षा का परिणाम बढि़या रहा है। प्रिसंपिल सुनैना व डायरेक्टर सुशील अग्रवाल ने होनहार विद्यार्थियों के माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि इस सभी का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन को दिया। स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक तथा 50 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। राजबीर सिंह ने 95.1 प्रतिशत अंक लेकर साइंस ग्रुप में पहला स्थान पाया। संदीप कौर आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 94.4 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही।

होनहार विद्यार्थियों को प्रिसिपल सुनैना अग्रवाल व सुशील अग्रवाल व स्टाफ ने सम्मानित किया। सरकारी कन्या स्कूल माहना सिंह रोड

पीएसईबी की ओर से घोषित प्लस टू के परीक्षा परिणाम में सरकारी कन्या सीसे स्कूल माहना सिंह रोड का नतीजा शानदार रहा है। 284 विद्यार्थियों ने प्लस टू की परीक्षा दी थी। वोकेशनल ग्रुप की छात्रा संदीप कौर पुत्री जगतार सिंह ने 441 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया। हरप्रीत कौर ने 437 लेकर दूसरा व सुखमन ने 436 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा। होनहार विद्यार्थियों को प्रिंसिपल जतिदर पाल सिंह सिद्धू ने सम्मानित किया। इस मौके पर सुभाष भाटिया, राजविदर सिंह, विशाल ग्रोवर, परमिदर कौर, मनजिदर कौर, शैली, हरमनप्रीत व किरणबीर कौर आदि मौजूद थे। हरमन शर्मा को डीईओ ने सम्मानित किया

डीईओ सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह ने सरकारी सीसे स्कूल नौशहरा की छात्रा और 448 अंक के साथ सिटी टॉपर बनी हरमन शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने हरमन शर्मा की तारीफ की तथा इस छात्रा को भविष्य के लिए शुभकामना दी। डीईओ सतिदरबीर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल भी टॉपर छात्रों की खान है। पिछले कई सालों से सरकारी स्कूलों की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार आया है। मनोहर वाटिका पब्लिक स्कूल

जंडियाला गुरु : मनोहर वाटिका पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

डायरेक्टर सुरेश कुमार, प्रिसिपल सविता कपूर और निशा जैन ने छात्रों को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया । डायरेक्टर सुरेश कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर मैडम रितिका, सुनील जैन, दीपिका सूरी, रो•ाप्रीत कौर, मैडम गीतिका, मैडम पारुल, अरविदर, रीति शर्मा, तरलोचन सिंह, राजिदर कौर, अमनदीप कौर आदि मौजूद थे । हिदू सभा सीसे स्कूल

हिदू सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। प्रिसिपल वरिदर ने बताया कि स्कूल के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी अनीश बंसल, कुशल शर्मा ,कुमुद चड्ढा, एवं आ‌र्ट्स के अजय कुमार ,शिवम बत्रा, विनय शर्मा के अतिरिक्त 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपने नाम के साथ स्कूल एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया। होनहार विद्यार्थियों को प्रिंसिपल ने सम्मानित किया।

जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल

जगत ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानी का बाग अमृतसर की 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर मुकेश पुरी ने बताया कि स्कूल की छात्रा दिव्या ने 96 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल स्थान पाया। मुकेश पुरी ने बताया कि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्रिसिपल विनीता पुरी, अभिषेक पुरी स्टाफ विद्यार्थी को बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। एसबी सीसे स्कूल

एसबी सीसे स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा संजना ने 94 प्रतिशत, दिव्यम ने 93.5 प्रतिशत व सिमरनजीत सिंह ने 92.5 प्रतिशत के साथ क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। प्रिंपिल डॉ. निखिल कालिया, वाइस प्रिसिपल डा. प्रियंका कालिया व एमडी अमृत कालिया ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। डॉ. निखिल कालिया ने बताया कि स्कूल के 25 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 114 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। जीआरडी कॉन्वेंट स्कूल

पीएसईबी की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में जीआरडी कॉन्वेंट स्कूल का नतीजा शत प्रतिशत रहा है। प्रिंसिपल गुरदर्शन बजाज ने बताया कि छात्रा जश्नदीप कौर ने नान मेडिकल में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान पाया है। आ‌र्ट्स स्ट्रीम में सतनाम सिंह ने 90 प्रतिशत, कामर्स की सोनिया ने 80 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया है। होनहार विद्यार्थियों को स्कूल प्रिसिपल ने सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.