Move to Jagran APP

UP Lockdown : यूपी के इन इलाकों में निकलने पर पूरी पाबंदी, जानें- कहां कितने हॉट स्पॉट...

UP Lockdown उत्तर प्रदेश के पंद्रह जिलों में उन 108 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 06:42 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 08:26 AM (IST)
UP Lockdown : यूपी के इन इलाकों में निकलने पर पूरी पाबंदी, जानें- कहां कितने हॉट स्पॉट...
UP Lockdown : यूपी के इन इलाकों में निकलने पर पूरी पाबंदी, जानें- कहां कितने हॉट स्पॉट...

लखनऊ, जेएनएन। UP Lockdown : लॉकडाउन के बावजूद कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के 108 इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है। यह वे क्षेत्र हैं, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं। इन इलाकों को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए सील किया गया है। इस दौरान यहां कफ्र्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा। घर के बाहर कदम रखने पर पाबंदी होगी। हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी।

loksabha election banner

जानें- कहां कितने हॉट स्पॉट...

1. आगरा के हॉट स्पॉट 

  • मास्टर प्लान रोड खंदारी, नगला पदी
  • ताजगंज, ताजगंज
  • मोहनपुरा रावली, रावली नार्थ
  • एसआर अस्पताल, रावली साउथ
  • नेशनल हाईवे-19 नगला पदी के पास, नगला पदी
  • रेलवे कॉलोनी कैंट, कैंट
  • कमला नगर, एचपी ईस्ट
  • एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, नगला पदी
  • कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघर
  • मंटोला, मंटोला
  • मगटाई, बिचपुरी
  • हींग की मंडी, छत्ता
  • तोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल
  • वजीरपुरा, एचपी ईस्ट
  • गढ़ैया, ताजगंज
  • साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज
  • सीता नगर, रामबाग
  • चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज
  • आजमपाड़ा रामनगर, रामनगर 20.किशोरपुरा, जगदीशपुरा
  • चौगरा तेहरा, सैंया
  • सुभाष नगर, शाहगंज प्रथम
  • सुभाष नगर, एचपी ईस्ट
  • हसनपुर, खंदौली

2. गाजियाबाद के हॉट स्पॉट

  • नंद ग्राम निकट मस्जिद थाना क्षेत्र सिहानी गेट
  • केडीपी ग्राउंड सवाना राजनगर एक्सटेंशन थाना क्षेत्र सिहानी गेट
  • बी-77/ जी-5 शालीमार गार्डन एक्टेंसन-2 थाना क्षेत्र साहिबाबाद
  • पसोंडा थाना क्षेत्र टीला मोड़
  • ऑक्सी होम भोपुरा थाना क्षेत्र टीला मोड़
  • वसुंधरा सेक्टर 2-बी थाना क्षेत्र इंदिरापुरम
  • सेक्टर-06 वैशाली थाना क्षेत्र इंदिरापुरम
  • गिरनार सोसायटी कौशांबी थाना क्षेत्र कौशांबी
  • नाईपुरा लोनी
  • मसूरी
  • खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
  • कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर
  • सेवियर सोसायटी मोहन नगर थाना क्षेत्र साहिबाबाद

3. गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के हॉट स्पॉट 

  • सेक्टर 41 नोएड़ा
  • हाईड पार्क सेक्टर 78, केप टाउन सेक्टर 74
  • लोटस ब्लू वर्ड सेक्टर 100
  • अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा
  • निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2 ,पतवाड़ी गांव
  • पारस टेरा सोसाइटी ,लोगिज बलुसम काउंटी ,वाजिदपुर गांव सेक्टर 137
  • एटीएस डॉल्स ज़ीटा 1 ग्रेटर नोएडा
  • एस गोल्फ सायर सेक्टर 150
  • सेक्टर 27 और सेक्टर 28
  • ओमिक्रोन 3 सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
  • मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा
  • जेपी विश टाउन 128
  • सेक्टर 44
  • ग्राम विश्नोई
  • सेक्टर 37
  • गांव घोड़ी बछेड़ा
  • स्टेलर एमआई ओमिक्रोन 3
  • पाल्म ओलंपिया गौर सिटी 2 नोएड़ा वेस्ट सेक्टर 16
  • सेक्टर 22 चौड़ा गांव
  • ग्रांड ओमेक्स सेक्टर 93
  • सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जेजे कालोनी
  • डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 

4. लखनऊ के हॉट स्पॉट  

  • कैंट थाना क्षेत्र में अलीजान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील
  • वजीरगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील
  • कैसरबाग थाना क्षेत्र में फूल बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील
  • कैसरबाग थाना क्षेत्र में नजर बाग मस्जिद के आसपास का इलाका सील
  • सहादत गंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका सील
  • तालकटोरा थाना क्षेत्र में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील
  • हसनगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का इलाका सील
  • गुडंबा थाना क्षेत्र में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र सील
  • गोमती नगर थाना क्षेत्र में विजय खंड इलाका आंशिक क्षेत्र 
  • इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
  • खुर्रमनगर थाना क्षेत्र में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र
  • मड़ियाव थाना क्षेत्र में आईआईएम पावर हाउस के पास का आंशिक क्षेत्र

5. कानपुर के हॉट स्पॉट 

  • चमनगंज एवं बेकनगंज थाना क्षेत्र : हलीम मुस्लिम स्कूल आसपास क्षेत्र।
  • कर्नलगंज एवं बरजिरया थाना परिक्षेत्र : हुमांयु मस्जिद का इलाका।
  • अनवरगंज एवं बदशाहीनाका थाना अंतर्गत : कुलीबाजार की हाजी इनायत मस्जिद, शेख लल्लन मस्जिद व हाता वाली मस्जिद का इलाका।
  • नाैबस्ता थाना : मछरिया की खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद और मदरसा हिदायतुल्ला का पूरा क्षेत्र।
  • बाबूपुरवा थाना : बाबूपुरवा की सुफ्फा मस्जिद और मुंशीपुरवा की बिलाल मस्जिद का इलाका।
  • घाटमपुर थाना : कजियानी मस्जिद और रहमानिया मस्जिद का इलाका।
  • सजेती थाना : बरीपाल की बड़ी मस्जिद का इलाका।

6. मेरठ के हॉट स्पॉट

  • शास्त्रीनगर सेक्टर 13, थाना नौचंदी
  • सराय बहलीम सोहराब गेट थाना कोतवाली
  • हुमायूं नगर थाना खरखोदा, व लिसाड़ी गेट
  • हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन
  • सूर्यनगर थाना सिविल लाइन
  • आज़ाद नगर कॉलोनी थाना सरधना
  • ग्राम महलका थाना फलावदा
  • मोहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना
  • मोहल्ला मुन्ना लाल थाना मवाना
  • एएस डिग्री कॉलेज ( मोहल्ला बड़ा महादेव ) थाना सरधना
  • कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर

7. वाराणसी के हॉट स्पॉट

  • बनारस में मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता व गंगापुर हॉट स्पॉट क्षेत्र के तहत सील हैं।

8. सहारनपुर के हॉट स्पॉट

  • दुमझेड़ा, थाना चिलकाना
  • लोहानी सराय, ढोलीखाल, थाना कुतुबशेर
  • यहियाशाह, पक्का बाग,
  • थाना मंडी
  • हबीबगढ़, महीपुरा, थाना जनकपुरी

9. महराजगंज के हॉट स्पॉट

  • महराजगंज जिले के कोल्‍हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया और  विशुनपुर फुलवरिया को ही सील किया गया है।

10. शामली के हॉट स्पॉट

  • झिंझाना कस्बा, थाना झिंझाना
  • नानुपुरी मोहल्ला, तिमरसा, शामली कोतवाली
  • भैंसानी इस्लामपुर, थाना थानाभवन

11. बुलंदशहर के हॉट स्पॉट

  • गांव वीरखेड़ा, थाना सिकंदराबाद
  • मोहल्ला रुकनसराय, थाना कोतवाली नगर
  • शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के आसपास के इलाके मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन।

12. बस्ती के हॉट स्पॉट

  • बस्ती जिले ते मिल्लत नगर, तुरकहिया मोहल्ला और गिदही खुर्द गांव को हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया है।

13. फीरोजाबाद के हॉट स्पॉट

  • फीरोजाबाद जिले के मोती मस्जिद, शीश ग्रान मस्जिद और सलमान फरूकी मस्जिद के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है। 

14. बरेली का हॉट स्पॉट 

  • बरेली शहर का सुभाष नगर क्षेत्र को हॉट स्पॉट चिह्नित किया गया है।

15. सीतापुर का हॉट स्पॉट

  • सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र को हॉट स्पॉट रूप में चिह्नित किया गया है।

सील इलाकों में होगी सख्ती

  • बेरीकेडिंग कर उक्त क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की जाएगी।
  • क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिसकर्मियों की संख्या, लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
  • निजी एजेंसियों के माध्यम से दवाई, दूध, राशन, सब्जी व अन्य सामान दरवाजे तक पहुंचाए जाएंगे।
  • आपातकाल की स्थिति में लोग 112 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति शासन के आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

(स्रोत - लखनऊ प्रशासन)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.