मुजफ्फरपुर, जेएनएन। भाजपा की ओर से आयोजित मुजफ्फरपुर नगर एवं कुढऩीे विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह समय मानवता की रक्षा और मानवीय संबंधों को जगाने का है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बेला औद्योगिक क्षेत्र के विकास,हवाई अड्डा के विस्तारीकरण एवं चालू किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रेहड़ी- पटरी वालों से लेकर छोटे छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास केंद्र सरकार ने किया है। कार्यकर्ताओं से अपील की कि महामारी में जरूरतमंदों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को साझा करें।
जलजमाव व गंदगी से मिलेगी निजात
नगर विकास एवं आवास मंत्री सह नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर को सुंदर और यहां के लोगों को स्वस्थ रखना हमारा लक्ष्य है। विकास कार्य के निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही शहर को गंदगी और जलजमाव से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी
कार्यकर्ताओं ने सेवा के संकल्प को पूरा किया
प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने कहा कि आपदा में भी जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा के संकल्प को पूरा किया है, उससे साबित होता है कि सेवा ही संगठन है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, विधायक केदार गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन जगन्नाथ ठाकुर ने की। मौके पर पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भगवानलाल महतो, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, अशोक सहनी, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, मनोज कुमार ङ्क्षसह, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, ऋतुराज, सुरेश चौधरी, संजीव झा, उमेश पांडे, नचिकेता पांडेय, फेंकू राम, प्रणव भूषण, प्रवक्ता प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे