Move to Jagran APP

G Kishan Reddy In Leh: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना

G Kishan Reddy In Leh केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने अपने हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने में चीन की मदद लेने का उल्लेख किया। लेह के लोगों को भी उनके विचारों के बारे में जानना चाहिए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 06:33 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 08:26 PM (IST)
G Kishan Reddy In Leh: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना
जी किशन रेड्डी ने फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना।

श्रीनगर, एएनआइ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को लेह में एक रैली के दौरान फारूक अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने अपने हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने में चीन की मदद लेने का उल्लेख किया। लेह के लोगों को भी उनके विचारों के बारे में जानना चाहिए। क्या ऐसे लोगों को वोट मांगने का अधिकार है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की बदलती सियासत और घटते जनसमर्थन से परेशान तमाम कश्मीरी दल अब एक छतरी के तले आ खड़े हुए हैं। गुपकार घोषणापत्र के बहाने एक बार फिर इन दलों ने 370 का राग अलापा और पीपुल्स एलायंस के नाम से नए गठबंधन के गठन का एलान किया था।

loksabha election banner

रेड्डी का कांग्रेस पर हमला, कहा-किस हक से मांग रहे वोट

लेह हिल काउंसिल चुनाव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते कहा कि पार्टी किस हक के साथ लोगों से वोट मांग रही है। आखिर 70 साल में कांग्रेस ने लद्दाख के लोगों के लिए क्या किया। भ्रष्टाचार और खानदानी राज दिया है। शनिवार से लेह के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रेड्डी ने डिस्किट और हुंडर क्षेत्रों में जनसभाएं कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र से लद्दाख के लिए आई राशि को विपक्ष ने लूटा है। कांग्रेस ने लद्दाख के साथ सौतेला व्यवहार किया।

भाजपा के जिला प्रधान नावांग समस्थन ने कहा कि चुनाव में हमारा नारा है अबकी बार 26 पार। हमारी प्राथमिकता है कि युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए। हमारे चुनावी घोषणापत्र में लद्दाख का राजनीतिक सशक्तिकरण करने के मुद्दे को शामिल किया है। रेड्डी ने लेह में खरदुंगला पास के नजदीक सड़क के निर्माण में लगे श्रमिकों के साथ बातचीत की। खरदुंगला पास 18380 फीट की ऊंचाई पर विश्व का सबसे ऊंची सड़क है। लेह हिल काउंसिल के चुनाव को भाजपा पूरी तरह से सक्रिय है। भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए अब तक केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी आ चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार को दिल्ली लौट गए हैं। लेह हिल काउंसिल की 26 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को चुनाव होने हैं।

कांग्रेस के स्थानीय नेता कर रहे प्रचार

एक तरफ भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है तो दूसरी ओर कांग्रेस को अपने स्थानीय नेताओं से प्रचार से काम चलाना पड़ रहा है। कांग्रेस के लद्दाख के प्रधान नावांग रिगजिन जोरा स्वयं सक्रिय होकर हर सीट पर उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.