Bihar MLC Election 2020: दूसरे दिन भी प्रत्याशी का इंतजार ही करते रहे अधिकारी, सात ने लिए फॉर्म
Bihar MLC Election 2020 तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए दो और शिक्षक निर्वाचन के लिए पांच लोगों ने जमानत राशि जमा कर लिए नामांकन फॉर्म। हर गतिविधि पर निर्वाची पदाधिकारी की नजर अबतक कुल 13 लोगों ने लिए फॉर्म।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar MLC Election 2020: बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी ने नामांकन नहीं कराया। वहीं सात लोगों ने जमानत राशि जमाकर नामांकन फॉर्म लिए। इनमें स्नातक निर्वाचन के लिए अनिल कुमार सिंह व देवेशचंद्र ठाकुर तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए नरेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार और अभय नाथ सिंह शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
नामांकन की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। छह अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि आठ अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। 22 अक्टूबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 12 नवंबर को होगी। बता दें कि तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती थी। हर गतिविधि पर निर्वाची पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार नजर रख रहे थे। अब तक कुल 13 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं।
Edited By Ajit Kumar