Move to Jagran APP

Inside Story: क्या RSS की नाराजगी थी उदित राज का टिकट कटने की वजह?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की नाराजगी और कुछ दिनों पहले एक ¨स्टग ऑपरेशन में फंसने की वजह से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज का सियासी गणित बिगड़ गया। भाजपा ने उनका टिकट काटने के साथ ही उनके सियासी भविष्य को लेकर कोई आश्वासन भी नहीं दिया। मजबूरन उन्हें पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थामा पड़ा। वह दावा कर रहे हैं कि उत्तर पश्चिमी में भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी। दूसरी ओर भाजपा उनके पार्टी छोड़ने से बेपरवाह होकर इस सीट से सूफी गायक हंसराज हंस को जीत दिलाने में लग गई है।

By Edited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 10:32 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:27 AM (IST)
Inside Story: क्या RSS की नाराजगी थी उदित राज का टिकट कटने की वजह?
Inside Story: क्या RSS की नाराजगी थी उदित राज का टिकट कटने की वजह?

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नाराजगी और कुछ दिनों पहले एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने की वजह से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज का सियासी गणित बिगड़ गया। भाजपा ने उन्हे कोई आश्वासन भी नहीं दिया। मजबूरन उन्हें कांग्रेस का दामन थामना पड़ा। वह दावा कर रहे हैं कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी। दूसरी ओर भाजपा उनके पार्टी छोड़ने से बेपरवाह सूफी गायक हंसराज हंस को जीत दिलाने में जुट गई है।

loksabha election banner

पिछले चुनाव से पहले संघ के कई नेताओं ने उदित राज को भाजपा में शामिल करने की वकालत की थी, लेकिन वक्त के साथ वे उनके खिलाफ होते गए। बताते हैं कि पार्टी लाइन से अलग हटकर उनके बयान की वजह से संघ और भाजपा के कई बड़े नेता उनसे नाराज थे। जेएनयू में देश विरोधी नारा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में भी उदित राज शुरुआत में पार्टी के नेताओं से उलट बयानबाजी करते रहे थे। इसी तरह से अनुसूचित जाति व जनजाति कानून और सवर्ण आरक्षण, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश सहित कई मुद्दों पर उनके बयान से पार्टी असहज होती रही है।

इसके साथ ही उनपर यह भी आरोप लगता रहा है कि उनका ध्यान भाजपा से ज्यादा अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ को मजबूत करने में है। वह परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रामलीला मैदान में इसकी कई रैलियां कर चुके हैं। इसे लेकर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कार्यकर्ता कई बार पार्टी नेतृत्व से शिकायत भी कर चुके थे।

वहीं, पिछले दिनों एक निजी चैनल में आए उनके स्टिंग से पार्टी में उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। इसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया था कि करोड़ों रुपये बांटने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में उनके लिए काम किया था। उसके बाद से ही उनके टिकट कटने के कयास लगने लगे थे।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के टिकट की घोषणा में हो रही देरी के बाद उन्होंने जिस तरह से खुलकर मीडिया में नाराजगी जताई और भाजपा नेताओं को मोबाइल से संदेश भेजकर पार्टी छोड़ने की धमकी देनी शुरू की, उसके बाद बीच बचाव की गुंजाइश भी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। यही कारण है कि बार-बार मीडिया के सामने व सोशल मीडिया में चेतावनी देने के बावजूद भाजपा के बड़े नेताओं ने उनकी बात का कोई संज्ञान नहीं लिया और आखिरकार उन्हें पार्टी से विदाई लेनी पड़ी।

प्रवीण शंकर कपूर (दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता) के मुताबिक, प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होता है। किसी के जाने से क्षणिक हानि होती है। डॉ. उदित राज अपनी मर्जी से भाजपा में आए थे और अपनी इच्छा से चले गए। उन्हें यह समझना चाहिए उनके भाजपा में आने के पहले भी सबसे ज्यादा दलित सांसद व विधायक पार्टी के पास थे। पार्टी सभी के हित में काम करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.