Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव के समय ही तय हो गया था AAP के पक्ष में ग्रामीण माहौल

लोकसभा चुनाव में वैसे तो अधिकांश सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी लेकिन ग्रामीण इलाकों की कई सीटों पर आप प्रत्याशियों को कांग्रेस प्रत्याशियों से अधिक मत मिले थे।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 04:00 PM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 04:00 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के समय ही तय हो गया था AAP के पक्ष में ग्रामीण माहौल
लोकसभा चुनाव के समय ही तय हो गया था AAP के पक्ष में ग्रामीण माहौल

नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को ग्रामीण इलाकों में मिले बंपर वोट की नींव लोकसभा चुनाव में ही पड़ गई थी। लोकसभा चुनाव में वैसे तो अधिकांश सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन ग्रामीण इलाकों की कई सीटों पर आप प्रत्याशियों को कांग्रेस प्रत्याशियों से अधिक मत मिले थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबर्दस्त वोट मिले थे, लेकिन पार्टी इन मतों को विधानसभा प्रत्याशियों को नहीं दिला पाई। वहीं, लोकसभा चुनाव में मिले ग्रामीण मतों को विधानसभा चुनाव में तब्दील करने में आप प्रत्याशी सफल रहे।

loksabha election banner

नरेला विधानसभा:

लोकसभा चुनाव में उत्तर-पश्चिम सीट से भाजपा के हंसराज हंस को नरेला विधानसभा क्षेत्र में 93231 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को 27995 मत मिले थे और आप प्रत्याशी गुगन सिंह को 26371 मत मिले थे। वहीं, विस चुनाव में नरेला सीट से आप प्रत्याशी शरद कुमार ने 86262 मत पाककर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा प्रत्याशी नीलदमन खत्री को 68833 मत और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुंडू को 6270 मत ही मिले।

बवाना विधानसभा

लोस चुनाव में हंस राज हंस को बवाना विस क्षेत्र में 104582 मत मिले थे, जबकि गुगन सिंह को 42005 मत और राजेश लिलोठिया को 31173 मत मिले थे। वहीं, विस चुनाव में आप प्रत्याशी जय भगवान ने 95715 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के रविंद्र कुमार को 84189 और कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार को 12803 मत मिले।

मुंडका विधानसभा

लोस चुनाव में मुंडका विस क्षेत्र में हंस राज हंस को 93155 मत मिले थे, जबकि गुगन सिंह को 34151 मत और राजेश लिलोठिया को 24253 मत मिले थे। विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी धर्मपाल लाखड़ा को 90293 मत मिले। वहीं, भाजपा के मास्टर आजाद सिंह को 71135 तो कांग्रेस के नरेश कुमार को 5082 मत ही पाए।

बादली विधानसभा

बादली विस क्षेत्र में हंस राज हंस को 72589 मत मिले थे, गुगन सिंह को 21187 मत तो राजेश लिलोठिया ने 27459 मत हासिल किए थे। विस चुनाव में आप के अजेश यादव ने 69357 मत पाकर जीत दर्ज की। वहीं, भाजपा प्रत्याशी विजय भगत 40234 मत, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र को 27449 मत मिले।

तुगलकाबाद विधानसभा

लोस चुनाव में दक्षिण सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को 49666 मत मिले थे, जबकि आप के राघव चड्ढा को 33998 मत और कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र को 7405 मतों से ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन, विस चुनाव में आप प्रत्याशी सही राम ने सर्वाधिक 58905 मत हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा प्रत्याशी एवं रमेश विधूड़ी के भतीजे विक्रम विधूड़ी को 45147 मत ही मिले और कांग्रेस के पक्ष में सबसे कम 1342 मत ही पड़े।

बिजवासन विधानसभा

लोस चुनाव में दक्षिण सीट पर रमेश बिधूड़ी को 76698 मत मिले थे। वहीं आप प्रत्याशी राघव चड्ढा को 21042 मत और कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र को 14595 मत मिले थे। विस चुनाव में यह आंकड़ा बदला और आप प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून ने 57271 मत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी सतप्रकाश राणा को कम अंतर से हराया। सतप्रकाश को 56518 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण राणा को 5937 मत से संतोष करना पड़ा।

मटियाला विधानसभा

लोस चुनाव में पश्चिम दिल्ली सीट पर मटियाला विस क्षेत्र में प्रवेश वर्मा को 149366 मत मिले थे, जबकि बलबीर सिंह जाखड़ को 38529 मत और कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्र को महज 44596 मतों ही मिले थे। वहीं, विस चुनाव में गुलाब सिंह ने 139010 मत हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोत को 110935 वोट मिल सका। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को महज 7317 मत ही पड़े।

नजफगढ़ विधानसभा

लोस चुनाव में पश्चिम दिल्ली सीट पर नजफगढ़ विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को 99826 मत मिले थे, जबकि आप प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ को 22302 मत और कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्र को महज 23354 वोट मिले थे। विस चुनाव में आप प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने 81507 वोट से जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के अजीत खड़खड़ी को 75276 मत मिले। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह को 2379 मत ही मिले। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.