Move to Jagran APP

फरीदाबाद में बूथ के बाहर कांग्रेस-BJP समर्थकों में हाथापाई, पार्षद के भाई का फूटा सिर

सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना भी मौके पर पहुंचे।अवतार भड़ाना का आरोप है कि उनके समर्थकों को गायब कर दिया गया है।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 12:35 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 06:57 PM (IST)
फरीदाबाद में बूथ के बाहर कांग्रेस-BJP समर्थकों में हाथापाई, पार्षद के भाई का फूटा सिर
फरीदाबाद में बूथ के बाहर कांग्रेस-BJP समर्थकों में हाथापाई, पार्षद के भाई का फूटा सिर

फरीदाबाद, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव-2019 के तहत दिल्ली की सातों सीटों के साथ एनसीआर की तीनों सीटों फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत में मतदान खत्म हो गया है। इस बीच एनआईटी फरीदाबाद में भाटिया सेवक समाज में बने मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। किसी संभावित बवाल के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

prime article banner

सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना भी मौके पर पहुंचे। अवतार का आरोप है कि उनके समर्थकों को गायब कर दिया गया है। अवतार के मुताबिक, कांग्रेस समर्थक पूर्व पार्षद राजेश भाटिया के भाई अनिल भाटिया का सिर फूटा है और उसे गायब कर दिया गया है। 

मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे कांग्रेसी प्रत्याशी अवतार सिंह ने पुलिस आयुक्त संजय कुमार से फोन पर बातचीत कर अपना रोष व्यक्त किया। 

सोनीपत लोकसभा- 64.11

गन्नौर- 64.42
राई- 65.00
खरखौदा- 69.00
सोनीपत- 59.00
गोहाना- 65.00
बरोदा- 64.50
जुलाना- 64.50
सफीदों- 65.20
जींद- 66.17

गुड़गांव लोकसभा- 58.31
बावल- 64.36
रेवाड़ी- 59.50
पटौदी- 53.00
बादशाहपुर-44.00
गुड़गांव- 64.00
सोहना- 60.30
नूंह- 67.00
फिरजोपुर झिरका-63.00
पुन्हाना- 59.50
 

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र- 58.56
हथीन- 66.42
होडल- 66.33
पलवल-61.25
पृथला- 67.96
फरीदाबाद एनआईटी- 57.01
बड़खल- 44.74
बल्लभगढ़- 55.62
फरीदाबाद- 70.00
तिगांव- 47.25

(वोटिंग प्रतिशत में)

इससे पहले दोपहर में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के बड़खल विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बूथ नंबर 6,7 और 8 में कुछ देर के लिए पोलिंग रुकी रही, लेकिन अब सामान्य है और मतदान हो रहा है।  

मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तहत बड़खल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बीएन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र 6 और 7 पर दोपहर को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में तकरार हो गई । भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस कार्यकर्ता जो एजेंट के रूप में मतदान केंद्र के अंदर थे। वह अंदर वोट डालने के लिए आए मतदाताओं को हाथ का पंजा दिखाकर उन्हें कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा के एजेंट कमल के फूल के निशान वाले पोस्टर झंडे लेकर अंदर बैठे हुए थे। यह मामला बाद में बढ़ गया और मौके पर भाजपा की विधायक सीमा त्रिखा कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना की बहन दया भड़ाना और धर्मपत्नी ममता भड़ाना पहुंच गईं। इनमें खूब तकरार हुई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। कुछ देर बाद एसीपी गजेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया। इस दौरान कुछ देर तक के लिए मतदान रुका रहा। सूचना मिलने पर निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र दहिया, चुनाव आब्जर्वर संजय कुमार और डीसीपी विक्रम कपूर भी मौके पर पहुंच गए। 

 बता देें कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर, कांग्रेस के अवतार  भड़ाना, आम आदमी पार्टी के नवीन जयहिंद, बसपा के मनधीर मान और इनेलो के महेंद्र चौहान सहित कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें एक महिला प्रत्याशी रूबी भी हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

लोकसभा क्षेत्र में कुल 2042 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जबकि जिले में 1361 मतदान केंद्र हैं। इनमें सर्विस वोटरों की कुल संख्या 6040 है जिसमें पुरुष 5832 तो महिला 208 हैं। इसके अलावा 9 विधानसभा क्षेत्रों में 37 किन्नर मतदाता भी हैं।

चुनाव कराने के लिए 8 हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वोटर स्लिप के पीछे गूगल मैप भी है, जिससे मतदाताओं को बूथ पर पहुंचना आसान होगा। मतदान के समय चुनावी व्यवस्थाओं सहित अन्य शिकायत सी विजिल एप, टोल फ्री नंबर 1950 पर की जा सकती है। मतदान के दिन सुविधा एप पर मतदान प्रक्रिया की पल-पल जानकारी मिलती रहेगी। मतदान केंद्रों की हर दो-दो घंटे की मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी सुविधा एप पर अपलोड करनी होगी। दिव्यांग के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप बनाए जाएंगे।

9 विधानसभा क्षेत्रों में 2071851 मतदाता संसदीय क्षेत्र की 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2071851 मतदाता हैं, जिनमें 1142942 पुरुष व 928872 महिला मतदाता हैं। इनमें हथीन में 207023, होडल में 177210, पलवल में 222956, पृथला में 186469, एनआइटी फरीदाबाद में 251882, बड़खल में 267436, बल्लभगढ़ में 231115, फरीदाबाद 238070 और तिगांव में 289690 मतदाता हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.