Move to Jagran APP

महिला सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का बड़ा कदम, बसों में लगेंगे CCTV कैमरे और पैनिक बटन

Delhi Women Safety and CCTV in Buses महिला सुरक्षा को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है। उन्‍होंने बताया कि 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में CCTV कैमरा लगेंगे।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 04:46 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 07:20 AM (IST)
महिला सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का बड़ा कदम, बसों में लगेंगे CCTV कैमरे और पैनिक बटन
महिला सुरक्षा को लेकर केजरीवाल का बड़ा कदम, बसों में लगेंगे CCTV कैमरे और पैनिक बटन

नई दिल्‍ली [संजीव गुप्‍ता]। Delhi Women Safety and CCTV in Buses: हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर के साथ हुई हैवानियत के बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अब दिल्‍ली की बसों में अहम बदलाव होने जा रहा है जिससे महिला सुरक्षा को और ज्‍यादा बल मिलेगा। 

loksabha election banner

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में दो फ़ैसले लिए गए हैं। 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में CCTV कैमरा लगेंगे। उन्‍होंने विस्‍तार से जानकारी देते हुए बताया कि हर बसों में तीन कैमरे लगेगे। वहीं हर बसों में पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। इनकी संख्‍या 10 होगी।  

पैनिक बटन से महिलाएं होंगी सुरक्षित

बता दें कि पैनिक बटन हर बस में लगने से महिला सुरक्षा को काफी बल मिलेगा। यह उनकी हिफाजत के लिए काफी अहम होगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक ऐप बनाकर दे रहे हैं, जिससे बस कितनी देर में आएगी उसका पता चल जाएगा। इससे बस स्‍टैंड पर आपको बेवजह इंतजार नहीं करना होगा। 

कमांड सेंटर में रहेगा सारा डेटा

एक कमांड सेंटर बनेगा जिसमें सारा डेटा जाएगा। इन सारी योजना के लिए सात महीने का समय कुल लगेगा। इस योजना की लागत के बारे में उन्‍होंने बताया कि इस पर 150 करोड़ की लागत आएगी। 100 बसों में यह योजना इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी।

आश्रम फ्लाई ओवर के पास नहीं लगेगा जाम 

आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी तक बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इससे आश्रम पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। मालूम हो कि सरायकाले खां के बाद आश्रम ही वह इलाका है जहां पर 24 घंटे भारी संख्‍या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पीक आवर्स में यहां अक्‍सर जाम लग जाता है। पांच मिनट के सफर में 20 मिनट लग जाता है। यह इलाका साउथ दिल्‍ली का एक व्‍यस्‍त इलाका है। इस पर करीब 128 करोड़ की लागत आएगी। यह प्रोजेक्‍ट एक साल में पूरा हो जाएगा। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.