Move to Jagran APP

DUSU Elections 2019 Results Declared: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर ABVP जीती, NSUI को मिला सचिव पद

DUSU Election Results 2019 Live दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में ABVP ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 10:06 AM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 06:22 PM (IST)
DUSU Elections 2019 Results Declared: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर ABVP जीती, NSUI को मिला सचिव पद
DUSU Elections 2019 Results Declared: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर ABVP जीती, NSUI को मिला सचिव पद

नई दिल्ली [राहुल मानव]। Delhi University student Union Election-2019: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत तीन पदों पर जीत हासिल की है, जबकि सचिव पद पर अखिल भारतीय छात्र संगठन (National Students Union of India) का प्रत्याशी जीता है।

loksabha election banner

इस तरह डूसू में अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर और संयुक्त सचिव पद पर शिवांगी खरवाल ने बाजी मारी है।  वहीं, सचिव पद पर NSUI के प्रत्याशी आशीष लांबा ने बाजी मारी है। डूसू के नए अध्यक्ष अक्षित दहिया बॉडी बिल्डर भी हैं।

इन पदों पर जिन पदों पर एबीवीपी को जीत हीसिल हुई है उनपर  NSUI के चेतना त्यागी, अंकित भारती और अभिषेक छपरवाल मैदान में थे। चेतना त्यागी अध्यक्ष, अंकित भारती उपाध्यक्ष और अभिषेक छपरवाल संयुक्त सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे थे।

DUSU Elections 2019 Live Updates

- नीचे देखें किसको कितने मिले वोट-
अध्यक्ष 
अक्षित दहिया (ABVP)- 29,685
चेतना त्यागी (NSUI)- 10,646
दामिनि केन (AISA)- 5,886
रोशिनी (AIDSO)- 1,460
नोटा- 5,495

उपाध्यक्ष
प्रदीप तंवर (ABVP)- 19,858
अंकित भारती(NSUI)- 11,284
आफताब आलम (AISA)- 8,217
दिपिन (INSO)- 1,899
आलम (इंडीपेंडेंट)- 3,896
नोटा- 7,879

सचिव
योगित राठी (ABVP)- 18,881
आशीष लांबा (NSUI)- 20,934
विकास कुमार (AISA)- 6804
नोटा- 6507

संयुक्त सचिव
शिवांगी खरवाल (ABVP)- 17,234
अभिषेक छपराना (NSUI)- 14,320
चेतना (AISA)- 10,836
हरीश मलिक (इंडीपेंडेंट)- 3,025
नोटा- 7,695
 

- पैम्फलेट से पूरी सड़क भर गई है, दोनों सड़कों पर भीड़ लग गई है। जिसके चलते जाम लगना शुरू हो गया है।

- तीन पदों पर एबीवीपी की जीत के बाद ढोल नगाड़ों के साथ जश्न शुरू हो गया है। उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद खुशी मनाते प्रीदप तंवर।

- सचिव पद पर एबीवीपी को हार मिली है। एबीवीपी के योगित राठी को इस पद पर आशीष लांबा ने शिकस्त दी है।
- ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत तीन पदों पर अपना परचम लहराया है। अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर और संयुक्त सचिव पद पर शिवांगी खरवाल ने बाजी मारी है।

- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के पर ABVP ही जीतती नजर आ रही है तीनों पदों पर काफी मतों से ABVP बढ़त बनाए हुए है। सिर्फ सेक्रेटरी पद को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच पेंच फंसा हुआ है।
- सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई के आशीष लांबा और एबीवीपी के योगित राठी में कड़ी टक्कर चल रही है। अंतिम चरण की काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

- अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार अक्षित दहिया 13 हजार वोट से आगे और उपाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी ही आगे चल रही है उम्मीदवार प्रदीप तंवर 7500 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
- कुल 17 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। नीचे देखें अब तक की स्थिति-
अध्यक्ष-
Apbv-353
Nsui-40
Aisa-46
नोटा-28
उपाध्यक्ष
Aisa-90
Nsui-64
Abvp-228
नोटा- 53

सेक्रेटरी
Nsui-168
Aisa-43
Abvp-230
नोटा- 30

ज्वाइंट सेक्रेटरी-
Nsui-96
Aisa-107
Abvp-202
नोटा- 54

- ईवीएम बॉक्स की मतगणना होने के बाद इस तरह का ट्रेंड नजर आ रहा है। जिसमें सभी पदों पर एबीवीपी आगे नजर आ रही है।


इससे पहले शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास मतगणना शुरू कर दी गई थी। यहां पर बता दें कि बृहस्पतिवार को हुए छात्र संघ चुनाव में इस बार मतदान फीसद काफी कम रहा। पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब पांच फीसद कम मतदान हुआ। इस बार सुबह और शाम के कॉलेजों कों मिलाकर कुल मतदान फीसद 39.90 रहा, जबकि पिछले साल 2018 में यह आंकड़ा 44.46 फीसद था।

कॉलेजों में दर्ज की जीत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का कहना है कि उसने 30 कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव में जीत दर्ज की है। इनमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, विवेकानंद कॉलेज, हंसराज, भास्कराचार्य कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, शिवाजी कॉलेज , रामलाल आनंद कॉलेज, सत्यवती कॉलेज (मॉर्निग), लक्ष्मी बाई कॉलेज शामिल हैं। डूसू चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया ने कहा कि सभी कॉलेजों में छात्रों से संपर्क किया गया था। एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप तंवर ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में प्रचार के दौरान हम छात्रों के बीच सकारात्मक एजेंडा लेकर गए और उसका प्रभाव दिखा। संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार शिवांगी खरवाल ने कहा कि यह डीयू में छात्रओं की बढ़ती सहभागिता का संदेश है।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.