Move to Jagran APP

COVID-19 in UP: योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव, चपेट में आने वाले 16वें मंत्री

COVID-19 in UP यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के 136585 नमूनो की जांच की गई और इसमें से 5061 नमूनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 31 Aug 2020 05:30 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 01:05 AM (IST)
COVID-19 in UP: योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव, चपेट में आने वाले 16वें मंत्री
COVID-19 in UP: योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव, चपेट में आने वाले 16वें मंत्री

लखनऊ, जेएनएन। COVID-19 in UP: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह योगी आदित्यनाथ सरकार के 16वें मंत्री हैं जो कोरोना संक्रमण का शिकार बने हैं। मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट कर अपने को पॉजिटिव बताया है, वह फिलहाल अपने सरकारी घर में होम क्वॉरंटीन हैं। वहीं, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

loksabha election banner

यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,36,585 नमूनो की जांच की गई और इसमें से 5061 नमूनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी 3.7 फीसद नमूने ही पॉजिटिव निकले। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,30,693 पहुंच गया हैं। वहीं 1,72,140 रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक करीब 76.6 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी तक 3,486 लोगों की मौत हुई है और अब एक्टिव केस 54,788 हैं। बीते 24 घंटे में जिन 63 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के 15, देवरिया के सात, कानपुर के पांच, प्रयागराज व वाराणसी के तीन-तीन, बरेली, बाराबंकी, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, रायबरेली व ललितपुर के दो-दो, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बलिया, शाहजहांपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संभल, बदायूं, मऊ, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, कौशांबी, श्रावस्ती और चित्रकूट का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके स्टॉफ के कुछ साथी संक्रमित मिले थे। इसके बाद राज्यमंत्री ने भी अपनी जांच कराई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मोहसिन रजा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी जांच कराई। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोग गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटाइन कर लें और आवश्यकता पडऩे पर जांच कराएं।

मोहसिन रजा से पहले शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव थे। कानपुर से लखनऊ आने के बाद वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। इनसे दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग तथा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके संक्रमण की चपेट में मंत्रियों के साथ ही सांसद, विधायक, शासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी हैं।

अगस्त में मिले सबसे ज्यादा 1.44 लाख रोगी

यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण की चाल अगस्त में सबसे तेज हुई है। सिर्फ अगस्त महीने में ही 1,44,777 मरीज मिले हैं। वहीं जुलाई में 62,846, जून में 20,742 और मई में 2,212 रोगी ही मिले थे। फिलहाल अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,30,793 पहुंच गया है। दरअसल बीते दिनों जांच में भी काफी तेजी आई है। अब हर दिन 1.50 लाख नमूनें जांचे जा रहे हैं। यही कारण है कि ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह कहते हैं कि इस समय वारावरण में नमी होने के कारण वायरस ज्यादा देर टिकता है। ऐसे में सावधानी बरतें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.