Move to Jagran APP

Lockdown Extension: लॉकडाउन बढ़ाने के CM योगी के ट्वीट पर यूजर्स बोले-थोड़ा समय दे दीजिए

Lockdown Extension मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी सुबह करीब 10 बजे ट्वीट कर प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने का ऐलान किया।

By Vijay KumarEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 03:39 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 05:03 PM (IST)
Lockdown Extension: लॉकडाउन बढ़ाने के CM योगी के ट्वीट पर यूजर्स बोले-थोड़ा समय दे दीजिए
Lockdown Extension: लॉकडाउन बढ़ाने के CM योगी के ट्वीट पर यूजर्स बोले-थोड़ा समय दे दीजिए

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Lockdown Extension उत्‍तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से पीएम मोदी की अपील पर देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की समयसीमा 14 अप्रैल से खत्‍म हो रही है, लेकिन कोरोना संक्रमितों के बढ़ते केस देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी सुबह करीब 10 बजे ट्वीट कर प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने का ऐलान किया। उन्‍होंने लिखा कि 

prime article banner

देश में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लॉकडाउन की कार्रवाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanathजी

मुख्‍यमंत्री योगी के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने जहां लॉकबढ़ाने के फैसले को सराहा तो वहीं कुछ ने मुख्‍यमंत्री से अपील की कि उन्‍हें कुछ समय दिया जाए, ताकि वे अपने रिश्‍तेदारों से मिल सकें।

एक यूजर लिखती हैं कि जैसी आपकी आज्ञा, चिंता ये है कि जो लोग अपने परिवारों से दूर हैं, परिवार परेशानी में है वो वहां कैसे पहुंचेंगे? थोड़ा समय दे दीजिए। एक अन्‍य यूजर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अभी बहुत लोग कई राज्यों में हैं, उनको अपने अपने घर जाने दो फिर लॉकडाउन बढ़ा दीजिएगा। 

@AshokKu91284754

मुझे भी कोई शिकायत नहीं है देशहित में तहेदिल से स्वागत करता हूं। जय-जय श्री राम!

Simran pathak @SimranM37258259

Mt kro aisa pls yogi jiii bahut buri tarah se fasi hu 4ya5din ke liye  awagaman suru kr dijiye....pls 

Ramlakhanchand@gmail @ramlakhanchand

ऐसा मत करिए हम रूम में बंद बंद ही कहीं ना मर जाए अब तो को पैसा था वो भी खतम होने के कगार पे है शहर में गुजारा संभव नहीं है हम अपने गांव जाने दीजिए बड़ी कृपा होगी

Vishal Jaiswal@VishalJ57863580

Bilkul sir lockdown ko aage badaya jaye

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते हुए देख अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। सील की यह प्रक्रिया आज रात यानी बुधवार रात 12 बजे के बाद लागू होगी। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी 30 अप्रैल तक बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकेगा। 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.