Move to Jagran APP

Rajasthan Municipal body Election 2020: राजस्थान के 42 नगर निकायों में 12 दिसंबर को होंगे चुनाव

Rajasthan Municipal body Election 2020 राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 जिलों की 42 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन 42 निकायों में 35 नगर पालिकाएं हैं जबकि सात नगर परिषद। इन सभी में चुनाव एक ही चरण में होंगे इसलिए वोटिंग 11 दिसंबर को होगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 07:59 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 09:24 PM (IST)
Rajasthan Municipal body Election 2020: राजस्थान के 42 नगर निकायों में 12 दिसंबर को होंगे चुनाव
राजस्थान के 42 नगर निकायों में 12 दिसंबर को चुनाव।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan Municipal body Election 2020: राजस्थान में छह नगर निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 जिलों की 42 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन 42 निकायों में 35 नगर पालिकाएं हैं, जबकि सात नगर परिषद। इन सभी में चुनाव एक ही चरण में होंगे, इसलिए वोटिंग 11 दिसंबर को होगी। परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी निकायों में कुल 1520 वार्डों के पार्षद चुने जाएंगे।चुनाव की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 नवंबर अपरान्ह तीन बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच एक दिसंबर को होगी और नाम वापसी का समय तीन दिसंबर तक रहेगा।

loksabha election banner

इसके बाद 11 दिसंबर को वोटिंग और 13 को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इन नगरीय निकायों में पार्षदों के चुनाव का परिणाम आने के बाद पालिका अध्यक्ष के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। जबकि उपाध्यक्ष के अगले दिन यानी 21 दिसंबर को वोटिंग होगी करवाकर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। राजगढ़, खेड़ली, तिजारा, खैरथल, बहरोड़, किशनगढ़बास, अंता, बाड़ी, राजाखेड़ा, लालसोट, बांदीकुई, राय सिंह नगर, गज सिंह पुर, केसरी सिंह पुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, परमपुर, चौमू, सांभर, चाकसू, कोटपुटली, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर, बगरू, किशनगढ़-रेनवाल, रामगंजमंडी, ईटावा, पिपाडसिटी, बिलाड़ा, माउंट आबू, टोड़ाभीम, गंगापुरसिटी, हिण्डौन, करौली, दौसा, सवाई मोधोपुर व बांरा निकायों में चुनाव होंगे। 

गौरतलब है कि राजस्थान में गत दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच छह नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए हैं। इधर, मेयर चुनाव की रणनीति बन रही है। इसके लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। गत दिनों इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर धरना भी दिया गया था। प्रदेश में दस नवंबर को महापौर का चुनाव होने वाला है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.