Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, सिर्फ समर्थन मूल्य से डेढ़ गुना हुई किसानों की आमदनी Gorakhpur News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) व बैंक अपनी भूमिका का ढंग से निर्वहन करें तो किसानों की स्थिति बदलते देर नहीं लगेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 02:54 PM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 10:58 AM (IST)
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, सिर्फ समर्थन मूल्य से डेढ़ गुना हुई किसानों की आमदनी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) व बैंक अपनी भूमिका का ढंग से निर्वहन करें तो किसानों की स्थिति बदलते देर नहीं लगेगी। प्रदेश 362 एफपीओ हैं। यह अपने साथ-साथ लाखों किसानों को स्वावलंबन की तरफ बढऩे के लिए अग्रसर करेंगे।

loksabha election banner

उत्‍पाद की ब्रांडिंग से मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री रविवार दोपहर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित एफपीओ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तमाम एफओपी बेहतर कार्य करके अपने उत्पाद की ब्रांडिंग कर रहे हैं और उन्हें उसका बेहतर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 823 विकास खंड हैं। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हर विकास खंड को एक-एक एफओपी खड़ा करना है। ताकि अन्य किसानों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर सकें।

पिछली सरकार ने नहीं दिया ध्‍यान

उन्होंने कहा कि किसानों पर पिछली सरकारों ने ध्यान ही नहीं दिया और हम उनकी आय दो गुना करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। मई 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह 2022 तक किसानों की आय दूना करेंगे। आज किसानों के लिए हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। तीन वर्ष पूर्व तक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य कम मिलता था। जो मिलता था, उसे भी किसान पूरी तरह नहीं प्राप्त कर पाता था, हम 1835 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रहे हैं। इसके अलावा 20 रुपये अलग से किसानों को ढुलाई व अन्य कार्यों के लिए दिया जा रहा है। यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार किसानों के जीवन में एक व्यापक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है।

53 लाख एमटी गेहूं व 50 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य

प्रदेश में 53 लाख एमटी गेहूं व 50 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे ही हमने सिंचाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। वनटांगियां परिवार जिन्हें तीन वर्ष पूर्व तक न सड़क की सुविधा थी, न पेयजल की। उन्हें तो वोट देने का भी अधिकार नहीं था, आज उन वनटांगियां परिवारों में से एक यहां एफओपी बनाकर अपने उत्पाद तैयार कर रहा है। उसे दोना बनाने की मशीन दी गई थी। आज वह उसके साथ कई उत्पाद तैयार की अन्य किसानों के लिए मिसाल बने हुए हैं।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेहतर काम करने वाले तमाम एफओपी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक संगीता यादव, नगर विधायक आरएम अग्रवाल सहित नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक शंकर पाण्डेय, मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.सुनील गुप्त आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में लगी एफओपी स्टाल का निरीक्षण भी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.