Move to Jagran APP

Bihar CM Nitish Kumar ने बंगरा घाट पुल का किया उद्घाटन, राज्‍य के तीन जिलों को होगा लाभ

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बंगरा घाट पुल का ऑनलाइन उद्घााटन किया। यह पुल छपरा गोपालगंज तथा मुजफ्फरपुर जिलाें को स्टेट हाईवे 90 एवं 74 से जोड़ेगा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 04:36 PM (IST)
Bihar CM Nitish Kumar ने बंगरा घाट पुल का किया उद्घाटन, राज्‍य के तीन जिलों को होगा लाभ
Bihar CM Nitish Kumar ने बंगरा घाट पुल का किया उद्घाटन, राज्‍य के तीन जिलों को होगा लाभ

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar CM Nitish Kumar बंगरा घाट पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके बाद इस पुल पर आमलोगों के लिए आवागमन चालू हो गया। इस पुल के चालू होने के साथ छपरा, गोपालगंज तथा मुजफ्फरपुर जिला स्टेट हाईवे 90 एवं 74 के माध्यम से जुड़ जाएंगे। ऐसी स्थिति में मात्र तीन घंटे में राजधानी पटना पहुंचना संभव हो जाएगा। उद्घाटन से पूर्व गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज तथा एसएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बंगरा घाट पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑनलाइन होने वाले उद्घाटन स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एसडीओ पश्चिमी डॉ. सुनील कुमार दास, गोपालगंज के एसडीओ, साहेबगंज के बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजू कुमार भी मौजूद थे।

prime article banner

पुल छह वर्षों में पूरा हुआ काम

बता दें कि 11अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगरा घाट पुल का शिलान्यास किया था। पुल छह वर्षों में 508 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ। बिहार राज्य पुल निगम के तत्वावधान में एसपी सिंगैला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बड़ी चुनौतियों के साथ पुल का निर्माण कराया। इस बीच पुल पर नक्सली हमले भी हुए तथा बीच- बीच में कुछ भूस्वामियों ने काम रोको अभियान भी चलाया तो कभी प्रकृति परिस्थिति विपरीत होने के कारण 2017 में चालू होने वाले पुल को तैयार होने में तीन वर्ष और लग गए। पुल की लंबाई 1506,44 मीटर है तथा संपर्क पथ 19,04 किलोमीटर में है। साहेबगंज से बंगरा घाट पुल की दूरी 8 किमी तथा सारण मशरक से पुल की दूरी 11किमी है। पुल तक पहुंचने के लिए 10 माइन पुल तथा 35 छोटे- छोटे पुलिया बनाए गये हैं। पुल की चौड़ाई 10,5 मीटर है तथा दोनों तरफ लोगों के पैदल चलने का मार्ग बना हुआ है जो पुल की भव्यता व सुंदरता को और बढ़ा देता है। बंगरा घाट पुल निर्माण आंदोलन समिति की डॉ. मीरा कौमु्दी ,मदन प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह ,डॉ. अजीमुल्ला अंसारी , कवीवर नंदकिशोर मतवाला ने पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.